कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पुखरायां कस्बे के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया
धनतेरस,दीपावली पर्व के चलते कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश हेतु शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पुखरायां कस्बे के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। धनतेरस,दीपावली पर्व के चलते कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश हेतु शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पुखरायां कस्बे के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।
इस दौरान व्यापारियों से वार्तालाप कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया।शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने धनतेरस व दीपावली पर्व को देखते हुए पुखरायां कस्बे में भारी पुलिस फोर्स के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।
इस दौरान उन्होंने कस्बे में व्यापारियों से वार्तालाप कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा उन्हे सम्पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया।लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।शराब का सेवन बिलकुल ना करें।इस दौरान उपद्रवियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके।
कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।पुलिस ऐसे लोगो से सख्ती से निबटेगी।इस मौके पर चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी,एस आई उमा यादव सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।