क्षेत्राधिकारी राजीव सिरोही ने भारी पुलिस फोर्स संग रसूलाबाद कस्बे में पैदल गस्त कर कराया सुरक्षा का अहसास,असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य हेतु रविवार को क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद ने थाना प्रभारी व भारी पुलिस फोर्स के साथ रसूलाबाद कस्बे में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य हेतु रविवार को क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद ने थाना प्रभारी व भारी पुलिस फोर्स के साथ रसूलाबाद कस्बे में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया।इस अवसर पर उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों की जांच पड़ताल की तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए।क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद राजीव सिरोही रविवार शाम कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से भारी पुलिस फोर्स संग कस्बे में पैदल गस्त के लिए निकले।इस दौरान उन्होंने रास्ते से गुजरने वाले संदिग्धों की सघन जांच पड़ताल की तथा उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा।वहीं उन्होंने रास्ते में दोपहिया व चार पहिया वाहनों की भी सघन जांच की तथा फुटपाथ पर रेहड़ी पटरी दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी ताकि कस्बे में जाम की समस्या उत्पन्न न हो सके।आमजनमानस ने बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था कायम रखने में पुलिस की मदद करें।इस दौरान कस्बे में अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूमता दिखाई दे।तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके।साथ ही उन्होंने कहा कि कस्बे में अशांति फ़ैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी।कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा।इस मौके पर थाना प्रभारी अनिल कुमार,वरिष्ठ उप निरीक्षक राम सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।