क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों पर की गई चर्चा
विकासखंड अमरौधा सभागार में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख प्रमिला कटियार की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। विकासखंड अमरौधा सभागार में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख प्रमिला कटियार की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई।बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई।
वहीं बैठक में क्षेत्र पंचायत निधि से होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की गई।तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने गांवों में विकास कार्य कराने के प्रस्ताव दिए।जिसे ब्लॉक प्रमुख द्वारा कार्य योजना में शामिल किया गया।बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकासखंड अमरौधा में क्षेत्र पंचायत की बैठक आहुति की गई।बैठक के दौरान क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों का खाका खींचा गया और जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए ज्वलंत मुद्दों को कार्यवाही में शामिल किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रमिला कटियार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र पंचायत लगातार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है और आगे भी इससे दुगनी रफ्तार पर विकास का पहिया दौड़ेगा।अब तक तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर कार्य कराया जा चुका है।जो क्षेत्र पंचायत शेष बचे हुए हैं,उन्हें भी आने वाले समय में उनके गांवों में काम कराकर विकास की किरण बहुत जल्द पहुंचाई जाएगी।पूर्व विधायक विनोद कटियार ने कहा कि पहले की सरकारों में क्षेत्र पंचायत कागजों में हुआ करती थीं,लेकिन जब से डबल इंजन की भाजपा सरकार सत्तारूढ़ हुई है तब से विकास की सभी योजनाओं में पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्य कराए जाते है।
सभी जनप्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुना जाता है,उस पर कार्यवाही होती है जो इससे पूर्व की सरकारों में कभी नहीं होता था।इस मौके पर नीरज सचान,राजा पटेल,राजेश कठेरिया,सुमित कटियार,नवीन कटियार,रवि यादव,अर्पित दुबे,सभासद बल्लन सचान,राम जी कटियार,सुनीत कश्यप आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.