उत्तरप्रदेश
जमीन खोदकर पुलिस ने निकाला 18 वर्षीय युवती का शव, जानें- कैसे एक फोन कॉल से खुला राज
यूपी के महाराजगंज जिले में पुलिस जमीन के अंदर दफनाया हुआ युवती का शव बरामद किया है. ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है. युवती के परिजन घर से फरार हैं.

शव जमीन में दफनाया हुआ मिला
पुरंदरपुर पुलिस को शनिवार दोपहर एक अज्ञात नंबर से एक फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि एक युवती को उसके दादा और भाई ने मारकर शव को नदी के किनारे दफनाया दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और हरैया बरगदवा गांव से सटी रोहिन नदी पर शव की तलाश में जुट गई. जिसके बाद पुलिस को युवती का शव जमीन में दफनाया हुआ मिला. नदी किनारे युवती का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है.
पुरंदरपुर पुलिस को शनिवार दोपहर एक अज्ञात नंबर से एक फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि एक युवती को उसके दादा और भाई ने मारकर शव को नदी के किनारे दफनाया दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और हरैया बरगदवा गांव से सटी रोहिन नदी पर शव की तलाश में जुट गई. जिसके बाद पुलिस को युवती का शव जमीन में दफनाया हुआ मिला. नदी किनारे युवती का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है.
घर से फरार मिले परिजन
पुलिस की तफ्तीश जब आगे बढ़ी तो पता चला कि मृतक युवती के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. मां ने दूसरी शादी कर ली थी और वो अपने बाबा और भाई के साथ रहती थी. लेकिन, जब पुलिस युवती के घर पहुंची तो मौके से युवती के परिजन फरार मिले. शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि पूरा मामला ऑनर किलिंग का है. सीओ अशोक मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा. युवती के परिजनों की तलाश की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.