कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

खंड विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण,पठन पाठन, मिड डे मील में गुणवत्ता न पाए जाने पर जताई नाराजगी

शासन के निर्देशानुसार खंड विकास अधिकारी अमरौधा शिव गोबिंद पटेल ने गुरुवार को विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय हलधरपुर,गौर तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गौर का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान हलधरपुर तथा गौर में बच्चों के पठन पाठन में गुणवत्ता नहीं पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।

Story Highlights
  • मिड डे मील में बच्चों को परोसी जा रही पानी की तरह बहती दाल,शासन के नियमों की उड़ाई जा रहीं धज्जियां

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। शासन के निर्देशानुसार खंड विकास अधिकारी अमरौधा शिव गोबिंद पटेल ने गुरुवार को विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय हलधरपुर,गौर तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गौर का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान हलधरपुर तथा गौर में बच्चों के पठन पाठन में गुणवत्ता नहीं पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।गुरुवार को शासन के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी शिव गोबिंद पटेल विकासखंड में विद्यालयों की गुणवत्ता जानने अचानक निकले।

सर्वप्रथम वह प्राथमिक विद्यालय हलधरपुर पहुंचे।जहां पर उन्हें प्रधानाध्यापक व शिक्षक मौजूद मिले।यहां उन्होंने बच्चों के पठन पाठन को परखा तो कोई गुणवत्ता न मिलने पर खंड विकास अधिकारी ने शिक्षकों से नाराजगी जाहिर करते हुए बच्चों के पठन पाठन में सुधार करने के निर्देश दिए।तत्पश्चात उन्होंने विद्यालय मे संचालित मिड डे मील का निरीक्षण किया।यहां भी उन्हें कोई गुणवत्ता नजर नही आई।मिड डे मील में बच्चों के भोजन में मानक के अनुसार सामग्री नहीं डाली गई थी।रसोइया द्वारा बच्चों को परोसी गई चने की दाल पानी की तरह बहती नजर आई।जिस पर खंड विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

तत्पश्चात उन्होंने गौर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया।यहां पर मिड डे मील में बच्चों के भोजन में गुणवत्ता पाए जाने पर खंड विकास अधिकारी ने संतोष व्यक्त किया।वहीं निकटवर्ती प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया।जहां पर कक्षा पांच के बच्चों से कक्षा तीन के सवाल पूछे तो वह नहीं बता सके।यहां पर भी बच्चों के पठन पाठन में कोई गुणवत्ता नहीं पाए जाने पर खंड विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए इसमें सुधार के निर्देश दिए।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button