G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के समायोजन पर तेजी से कार्य चल रहा है। नजदीकी ब्लॉकों से सबसे ज्यादा शिक्षकों के हटने के आसार हैं।
विभाग की मानें तो जिले में करीब 500 शिक्षक समायोजन के दायरे में आएंगे और इन्हें ऐसे स्कूलों में भेजा जाएगा जहां पर बच्चे ज्यादा व शिक्षक कम हैं। शिक्षक व बच्चों के बीच के अनुपात को देखते हुए विभाग शिक्षकों को समायोजित करेगा। समायोजन को लेकर शिक्षकों में भी डर है क्योंकि वह नजदीक के स्कूलों में थे और अब उन्हें दूर के स्कूलों में जाना पड़ेगा।
परिषदीय स्कूलों में छात्र एवं शिक्षकों की संख्या को देखते हुए शासन ने गत दिनों समायोजन करने के आदेश दिए थे जिसके बाद से जिले में इस पर तेजी से कार्य चल रहा है फिलहाल खंड शिक्षा अधिकारियों ने अभी तक सरप्लस शिक्षकों का डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है और न ही हार्ड कॉपी बीएसए कार्यालय को उपलब्ध कराई है जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आपत्ति जताते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों को रिमाइंडर जारी किया है। खंड शिक्षा अधिकारियों को स्थानान्तरण/समायोजन से सम्बन्धित मुख्य बिन्दुओं पर ध्यान देना होगा-
31 मार्च 2024 की छात्र संख्या समायोजन का कवर होगा जिसमें कक्षा 5 व कक्षा 8 की छात्र संख्या शामिल रहेगी, वास्तविक छात्र संख्या प्रेरणा पोर्टल शैक्षिक सत्र 2023-24 में समाहित है। कम्पोजिट स्कूल में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक में अलग-अलग सरप्लस चिन्हित किये जायेंगे। समायोजन का आधार जिले की सेवावधि मानी जायेगी न कि विद्यालय स्तर की। 25 विद्यालय का विकल्प जिला स्तर का होगा, न कि ब्लॉक स्तर का। सबसे पहले सरप्लस स्कूलों से इच्छुक अध्यापक / अध्यापिकाओं को हटाया जाएगा।मॉडल प्राइमरी स्कूल में भी सामान्य प्राइमरी स्कूल की तरह समायोजन होगा। अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन प्रक्रिया की कार्यवाही उ.प्र. बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली-1981 (अद्यतन संसोधित) एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना 2010 एवं 2014 में निहित प्राविधानों के अधीन नियमानुसार की जाएगी। उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक ही विषय के दो अध्यापक कार्यरत होने की दशा में सेवावधि के आधार पर कनिष्ठ अध्यापक को अधिक मानते हुए अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन की कार्यवाही की जायेगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में समायोजन पर कार्य चल रहा है। सरप्लस शिक्षक निकाले जा रहे हैं। शासन से जो गाइडलाइन मिली है उसी के आधार पर विभाग शिक्षकों को समायोजित करेगा। इसी माह में समायोजन कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
This website uses cookies.