कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

खंड शिक्षा अधिकारी ने ली हेड शिक्षकों की बैठक, कहा शिक्षक न बरतें कोई लापरवाही

विकासखंड सरवनखेड़ा में बीईओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। इस बैठक में बीईओ अजीत प्रताप सिंह ने शैक्षिक सत्र 23-24 में 14 निपुण घोषित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से निपुण विद्यालय बनाने की योजना से सभी को परिचित कराने के लिए कहा और उन विद्यालय के शिक्षको को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। विकासखंड सरवनखेड़ा में बीईओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। इस बैठक में बीईओ अजीत प्रताप सिंह ने शैक्षिक सत्र 23-24 में 14 निपुण घोषित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से निपुण विद्यालय बनाने की योजना से सभी को परिचित कराने के लिए कहा और उन विद्यालय के शिक्षको को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और आलोक दीक्षित इं प्र अ प्रा वि मुर्रा अंसार जहरा इं प्र अ कम्पोजिट विद्यालय गंगागंज शाहीन अख्तर प्र अ कम्पोजिट विद्यालय जिठरौली प्रत्युष प्र अ प्रा वि भरतपुर अविनाश शि मि प्रा वि कुटी भावना मौर्य प्र अ प्रा वि ज्यूनियां संगीता इं प्र अ कम्पोजिट विद्यालय लोहारी वरुण शुक्ला इं प्र अ प्रा वि मंगटा एवं रविंद्र द्विवेदी प्र अ प्रा वि सेरूआ के प्रयासों की सराहना की।

IMG 20240725 WA0025

उन्होंने कहा कि सत्र 2024-25 में कुल 152 विद्यालयों का आकलन किया जाएगा जिसमें प्रथम चरण में माह अक्टूबर में 40 विद्यालय द्वितीय चरण में माह दिसम्बर में 91 विद्यालयों एवं तृतीय चरण में माह फरवरी में 11 विद्यालयों में असेसमेंट किया जायेगा। आप सभी नियमित बच्चों का पठन अभ्यास निपुण लक्ष्य ऐप पर कराएं। सभी शिक्षक कक्षा शिक्षण के समय दीक्षा ऐप का प्रयोग नियमित करें और छात्र छात्राओं को इसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।

IMG 20240725 WA0021

अजीत प्रताप ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि जो शिक्षक शिक्षण कार्य में रूचि नहीं ले रहे हैं और विलंब से विद्यालय में उपस्थित होते हैं ऐसे शिक्षकों को आप नोटिस दें यदि एक नोटिस देने के बाद भी उनके क्रियाकलाप में सुधार नहीं होता है तो अपनी आख्या बनाकर मुझे उपलब्ध कराएं। कोई भी शिक्षक विद्यालय समय में विद्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेगा। सप्ताह में एक बार प्रधानाध्यापक अपने स्टाफ के साथ एक बैठक करेंगे। आप सबका दायित्व होगा कि सभी शिक्षकों की शिक्षक डायरी भरी जा रही या नही इसको देखेंगे।

IMG 20240725 WA0029

कक्षा शिक्षण के समय प्रिंट रिच सामग्री विज्ञान किट गणित किट एवं स्व: निर्मित टीएलएम का प्रयोग किया जाये। प्रत्येक दिन कक्षावार एवं विषय गृहकार्य बच्चों को अवश्य दिया जाए और आगामी दिवस गृह कार्य की जांच की जाए। आप सभी जन समुदाय एवं छात्र-छात्राओं को पर्यावरण में हो रहे बदलाव के बारे में जागरूक करें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करें।

IMG 20240725 WA0023

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शिक्षक सप्ताह मनाया जा रहा है इसमें प्रत्येक दिवस के लिए अलग गतिविधियों का आयोजन करना है आप सभी छात्र छात्राओं को इसमें प्रतिभाग कराएं। एआरपी संजय शुक्ला ने सभी को बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म आप सभी बच्चों का भरवाएं साथ ही इंस्पायर अवार्ड के अंतर्गत उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराये।

इस अवसर पर एआरपी सौरभ यादव अरुण दीक्षित रूचिर मिश्रा लाल चन्द्र सिंह निरूपम तिवारी विनोद शर्मा अभिषेक द्विवेदी धर्मेंद्र सिंह चौहान अनुपम सचान गोरेंद्र सचान दिनेश संखवार सुनीता श्रीवास्तव पायल चोपड़ा उमेश राठौर जगदीश रावत, रविंद्र द्विवेदी, बृजेंद्र स्वरूप, प्रतिभा कटियार, आलोक दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading