राजेश कटियार, कानपुर देहात। विकासखंड सरवनखेड़ा में बीईओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। इस बैठक में बीईओ अजीत प्रताप सिंह ने शैक्षिक सत्र 23-24 में 14 निपुण घोषित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से निपुण विद्यालय बनाने की योजना से सभी को परिचित कराने के लिए कहा और उन विद्यालय के शिक्षको को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और आलोक दीक्षित इं प्र अ प्रा वि मुर्रा अंसार जहरा इं प्र अ कम्पोजिट विद्यालय गंगागंज शाहीन अख्तर प्र अ कम्पोजिट विद्यालय जिठरौली प्रत्युष प्र अ प्रा वि भरतपुर अविनाश शि मि प्रा वि कुटी भावना मौर्य प्र अ प्रा वि ज्यूनियां संगीता इं प्र अ कम्पोजिट विद्यालय लोहारी वरुण शुक्ला इं प्र अ प्रा वि मंगटा एवं रविंद्र द्विवेदी प्र अ प्रा वि सेरूआ के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि सत्र 2024-25 में कुल 152 विद्यालयों का आकलन किया जाएगा जिसमें प्रथम चरण में माह अक्टूबर में 40 विद्यालय द्वितीय चरण में माह दिसम्बर में 91 विद्यालयों एवं तृतीय चरण में माह फरवरी में 11 विद्यालयों में असेसमेंट किया जायेगा। आप सभी नियमित बच्चों का पठन अभ्यास निपुण लक्ष्य ऐप पर कराएं। सभी शिक्षक कक्षा शिक्षण के समय दीक्षा ऐप का प्रयोग नियमित करें और छात्र छात्राओं को इसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।
अजीत प्रताप ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि जो शिक्षक शिक्षण कार्य में रूचि नहीं ले रहे हैं और विलंब से विद्यालय में उपस्थित होते हैं ऐसे शिक्षकों को आप नोटिस दें यदि एक नोटिस देने के बाद भी उनके क्रियाकलाप में सुधार नहीं होता है तो अपनी आख्या बनाकर मुझे उपलब्ध कराएं। कोई भी शिक्षक विद्यालय समय में विद्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेगा। सप्ताह में एक बार प्रधानाध्यापक अपने स्टाफ के साथ एक बैठक करेंगे। आप सबका दायित्व होगा कि सभी शिक्षकों की शिक्षक डायरी भरी जा रही या नही इसको देखेंगे।
कक्षा शिक्षण के समय प्रिंट रिच सामग्री विज्ञान किट गणित किट एवं स्व: निर्मित टीएलएम का प्रयोग किया जाये। प्रत्येक दिन कक्षावार एवं विषय गृहकार्य बच्चों को अवश्य दिया जाए और आगामी दिवस गृह कार्य की जांच की जाए। आप सभी जन समुदाय एवं छात्र-छात्राओं को पर्यावरण में हो रहे बदलाव के बारे में जागरूक करें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करें।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शिक्षक सप्ताह मनाया जा रहा है इसमें प्रत्येक दिवस के लिए अलग गतिविधियों का आयोजन करना है आप सभी छात्र छात्राओं को इसमें प्रतिभाग कराएं। एआरपी संजय शुक्ला ने सभी को बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म आप सभी बच्चों का भरवाएं साथ ही इंस्पायर अवार्ड के अंतर्गत उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराये।
इस अवसर पर एआरपी सौरभ यादव अरुण दीक्षित रूचिर मिश्रा लाल चन्द्र सिंह निरूपम तिवारी विनोद शर्मा अभिषेक द्विवेदी धर्मेंद्र सिंह चौहान अनुपम सचान गोरेंद्र सचान दिनेश संखवार सुनीता श्रीवास्तव पायल चोपड़ा उमेश राठौर जगदीश रावत, रविंद्र द्विवेदी, बृजेंद्र स्वरूप, प्रतिभा कटियार, आलोक दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़…
पुखरायां। पुखरायां कस्बे के मीरपुर मोहल्ले में रविवार को एक निर्माणाधीन मकान में काम करने…
पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
This website uses cookies.