कानपुर देहात

खंड शिक्षा अधिकारी पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का लगा आरोप, शिक्षक संघ ने कार्यवाही को लेकर सीडीओ को दिया ज्ञापन

हमेशा विवादों में रहने वाले विकासखंड मालासा के खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बीईओ पर अवैध वसूली करने के साथ ही अशोभनीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीईओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर बुधवार को डीएम कार्यालय पर हंगामा काटा।

कानपुर देहात। हमेशा विवादों में रहने वाले विकासखंड मालासा के खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बीईओ पर अवैध वसूली करने के साथ ही अशोभनीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीईओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर बुधवार को डीएम कार्यालय पर हंगामा काटा। इसके बाद सीडीओ को ज्ञापन सौंपकर जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।

मलासा विकासखंड के तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं ने एबीएसए पर अवैध वसूली मानसिक प्रताड़ना और अमर्यादित भाषा का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं महिला शिक्षिकाओं का आरोप है कि एबीएसए साहब अपने आफिस मे बैठते ही नहीं हैं और जांच के नाम पर घर बुलाते है शिक्षक शिक्षिकाओ ने मुख्य विकास अधिकारी से एबीएसए को हटाने की मांग कि है। वही मुख्य विकास अधिकारी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है वहीं एबीएसए ने अपने ऊपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद बताए हैं।

 

इंद्रजीत सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है कि जनपद के मलासा ब्लॉक के अधिकांश शिक्षक शिक्षिकाएं एबीएसए संजय कुमार गुप्ता की तानाशही से परेशान हैं। उनका कहना है कि एबीएसए संजय कुमार गुप्ता खुद को हुकमरान समझते हैं और शिक्षक शिक्षिकाओ को अपना मुलाजिम। एबीएसए संजय गुप्ता जब भी जबान खोलता हैं तो अमर्यादित भाषा ही निकलती है। निरीक्षण मे शिक्षक शिक्षिकाओ और शिक्षामित्रों को जेल भेज दूंगा और तुम लोग मेरे चपरासी हो जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं और निरीक्षण के नाम पर वसूली करना उनका दाए हाथ का काम है। शिक्षकों द्वारा मानव संपदा पोर्टल पर छुट्टी के लिए किए गए आवेदन को अकारण निरस्त करना व प्रतिकर अवकाश को समय पर नहीं देना, बाल्य देखभाल अवकाश, चिकित्सकीय अवकाश, प्रसव अवकाश, एरियर, चयन वेतनमान सभी स्वीकृति हेतु अग्रसारित करने करने में सुविधा शुल्क लेना, शिक्षक-शिक्षिकाओं से अभद्र एवं अशोभनीय भाषा शैली में बात करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप ये भी है कि महिला शिक्षकों को जांच के लिए एबीएसए अपने घर बुलाते हैं क्योंकि मुख्यालय का अतिरिक्त चार्ज होने कि वजह से मलासा के कार्यालय वो जाते ही नहीं हैं। पूनम सचान महामंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है कि मलासा विकासखंड के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एबीएसए संजय गुप्ता की प्रताड़ना से तंग आकर मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय आए हैं और मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत की है।

वहीं मुख्य विकास अधिकारी एन लक्ष्मी ने उक्त प्रकरण की जांच बीएसए कानपुर देहात को सौंपी है और शिक्षक संघ से जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है लेकिन सवाल ये उठता है कि शिक्षक शिक्षिकाओं ने सर्वप्रथम एबीएसए संजय गुप्ता की शिकायत बीएसए से ही की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और सीडीओ ने फिर जांच बीएसए को ही दे दीं जबकि सीडीओ को दूसरे विभाग के अधिकारी से जांच करवाई जानी चाहिए थी तब पता लगता कि एबीएसए संजय गुप्ता दोषी हैं कि नहीं फिलहाल कुछ दिन इंतजार के बाद तस्वीर साफ हो जायेगी।

Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

बच्चों के लिए आधार कार्ड बना जी का जंजाल, स्कूलों में नहीं हो पा रहा दाखिला

राजेश कटियार, कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए भले ही आधार कार्ड…

26 minutes ago

तेज रफ्तार डंफर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत,परिजन बेहाल

कानपुर देहात में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला।यहां पर एक तेज…

1 hour ago

कानपुर देहात में दाह संस्कार में गया युवक यमुना में डूबा,एनडीआरफ तलाश में जुटी

कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…

13 hours ago

नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…

14 hours ago

माँ मुक्तेश्वरी रेस्टोरेंट एवं रिसॉर्ट का भव्य शुभारम्भ कल

भोगनीपुर, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के राणा प्रताप नगर मेन रोड चपरघटा में शुक्रवार, 4…

16 hours ago

न्यायमूर्ति अजय कुमार श्रीवास्तव प्रथम बने उत्तर प्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश शासन के उपभोक्ता मामलों के अनुभाग दो द्वारा जारी एक…

16 hours ago

This website uses cookies.