यूनिफॉर्म खरीदी या नहीं, अब बेसिक शिक्षा विभाग करेगा समीक्षा
शिक्षकों को डीबीटी से लाभान्वित छात्र-छात्राओं की पूर्ण यूनीफार्म, जूता-मोजा, स्कूल बैग समेत फोटो प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

- डीबीटी से लाभान्वित बच्चों का फोटो पूर्ण यूनिफॉर्म, जूता मोजा, स्कूल बैग समेत प्रेरणा पोर्टल पर करना होगा अपलोड
कानपुर देहात – शिक्षकों को डीबीटी से लाभान्वित छात्र-छात्राओं की पूर्ण यूनीफार्म, जूता-मोजा, स्कूल बैग समेत फोटो प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। परिषदीय स्कूलों में ड्रेस नहीं बनवाने वाले विद्यार्थियों को नए सत्र में यह धनराशि नहीं मिलेगी। बच्चों को इस बार नए ड्रेस, जूते मोजे के लिए धनराशि मिल चुकी है लेकिन अभी तक सभी बच्चों ने ड्रेस, जूता मोजा और बैग नहीं खरीदा है। विभाग अब इसकी समीक्षा करेगा। इसके लिए शिक्षकों को शिक्षा विभाग के प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की पूर्ण यूनिफॉर्म में फोटो अपलोड करनी होगी। पुष्टि होने के बाद ही उन्हें नए सत्र के लिए ड्रेस की धनराशि मिलेगी।
बताते चलें परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मिलने वाली यूनीफार्म धनराशि का कितना सदुपयोग किया गया है की समीक्षा के लिए विभाग के पोर्टल पर शिक्षकों को ड्रेस के साथ छात्रों की फोटो अपलोड करनी होगी। अभी तक विभाग व शिक्षकों को शिकायतें मिल रही थी कि अभिभावकों के खाते में धनराशि जाने के बाद भी ड्रेस व अन्य सामान नहीं खरीदा जा रहा है।
इनमें से तमाम ऐसे विद्यार्थी थे जो स्कूल बिना ड्रेस व बैग के आते रहे। कई बार पूछने व जानकारी करने पर पता चला कि भेजी गई धनराशि का अन्य तरह से इस्तेमाल किया गया।
इधर ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ शिकायतें मिल रही थी कि इस धनराशि का उपयोग कई अभिभावकों ने स्कूल ड्रेस खरीदने में किया ही नहीं है। जिस पर क्रास चेकिंग के साथ ही धनराशि का सही इस्तेमाल हो इसलिए यह पहल शुरू की गई है।
विभाग के अनुसार नए शैक्षिक सत्र 2022-23 में निदेशालय ने स्कूल ड्रेस खरीद के लिए प्रत्येक छात्र को डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेजी है। ऐसे में यह सत्यापित किया जा रहा है कि धनराशि का कितना उपयोग हुआ है। इसके साथ ही नव नामांकित छात्र-छात्राओं को प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकृत भी किया जाएगा।
बेसिक शिक्षाधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि विद्यार्थियों की पूर्ण स्कूल ड्रेस में फोटो प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कराएं, जिन अभिभावकों ने अभी तक स्कूल ड्रेस नहीं खरीदी है उन्हें प्रधानाध्यापक खरीदने के लिए प्रेरित करें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.