हमीरपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
तीसरे दिन भी कस्बे के युवाओं ने अनशन रखा जारी
कस्बे में पेयजल की समस्या को लेकर शुरू किए गए अनशन का तीसरे दिन भी कस्बे के युवाओं ने अनशन जारी रखा समर्थन के लिए भी कई संगठनों के लोग अनशन स्थल पर पहुंचे और पानी की मांग की मुहिम को अपना समर्थन दिया.

मौदहा(हमीरपुर)- कस्बे में पेयजल की समस्या को लेकर शुरू किए गए अनशन का तीसरे दिन भी कस्बे के युवाओं ने अनशन जारी रखा समर्थन के लिए भी कई संगठनों के लोग अनशन स्थल पर पहुंचे और पानी की मांग की मुहिम को अपना समर्थन दिया वही जल संस्थान व जल निगम के अधिकारी आज भी कस्बे के कई स्थानों में नलकूप लगाने के लिए स्थान की तलाश करते रहे।कल अनशन में याकूब गड्डी के अतिरिक्त तैयब वारसी पहलवान बाबू खान मुख्य रूप से थे वही आज मनीष गुप्ता ब्रज नरेश सूर्यवंशी पंडित व उनके समर्थन में रजा मोहम्मद मोहम्मद जाकिर शेरू बाबू व कांग्रेस के शपकतउल्ला राजू आसाराम आदि थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.