खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक संसाधन केंद्र से विद्यालयों की करेंगे निगरानी, धनराशि हुई जारी
हाइटेक युग में सरकार की मंशा सभी विभागों को ऑनलाइन करने की है। अब ब्लॉक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) को भी ऑनलाइन किया जाएगा। शासन ने सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से केंद्रों पर कंप्यूटर और बिजली कनेक्शन की स्थितियों को लेकर रिपोर्ट तलब की है।
- अब ब्लॉक संसाधन केंद्र होंगे हाईटेक
लखनऊ / कानपुर देहात। हाइटेक युग में सरकार की मंशा सभी विभागों को ऑनलाइन करने की है। अब ब्लॉक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) को भी ऑनलाइन किया जाएगा। शासन ने सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से केंद्रों पर कंप्यूटर और बिजली कनेक्शन की स्थितियों को लेकर रिपोर्ट तलब की है। साथ ही सभी बीआरसी केंद्रों को एक-एक लाख की धनराशि जारी की है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा के स्तर को उठाने की कवायद जारी है। अब बीआरसी को भी ऑनलाइन किया जा रहा है। केंद्रों पर हाईटेक कंप्यूटर लगाए जाएंगे, टीचिंग क्वालिटी का ब्योरा ऑनलाइन किया जाएगा। यहां जो कार्य अभी तक कागजों के माध्यम से होते रहे हैं, जो रिकॉर्ड अभी तक रजिस्टर में रहते हैं। वह सभी कार्य कंप्यूटर से किए जाएंगे। इसके लिए राज्य परियोजना निदेशक ने बीएसए से रिपोर्ट तलब की है, किस ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बिजली और कितने कंप्यूटर हैं, कितने और कंप्यूटरों की आवश्यकता है जहां बिजली नहीं है, वहां ऊर्जा निगम से कनेक्शन लिया जाएगा। इसके बाद ब्योरा ऑनलाइन कर दिया जाएगा।
कन्टिजेन्सी मद से निम्नलिखित कार्य किए जा सकते हैं :-
विद्युत व जलकर आदि देयकों का भुगतान। कन्ज्यूमेबिल विद्युत सामग्री एवं डीजल इत्यादि। जनरेटर / इन्वर्टर एवं अन्य विद्युत उपकरणों का रख-रखाव। दैनिक सफाई व्यवस्था, स्टेशनरी / पोस्टेज व्यवस्था।हैण्डपम्प / सबमर्सिबल पम्प तथा पानी की टंकियों की मरम्मत एवं रख रखाव। शौचालयों, सीवर लाइन एवं टैंक की साफ सफाई। भवन एवं परिसर की लघु मरम्मत। हाई स्पीड नेट कनेक्टिविटी ब्रॉडबैण्ड कनेक्शन की व्यवस्था। कम्प्यूटर / लैपटॉप / प्रोजेक्टर को निरन्तर क्रियाशील बनाये रखने हेतु मरम्मत इत्यादि। अन्य दैनिक आवश्यकताओं पर व्यय।
यात्रा भत्ता / मीटिंग मद से निम्नलिखित कार्य किए जा सकते हैं :-
यात्रा पर व्यय। अनुश्रवण / बैठक पर व्यय। ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर आयोजित बैठकों के लिए स्टेशनरी प्रधानाध्यापक / शिक्षकों की बैठक एवं प्रशिक्षण में जलपान इत्यादि की व्यवस्था।
क्या है बीआरसी-
प्रत्येक विकासखंड पर ब्लॉक संसाधन केंद्र खोले गए हैं जिन्हें बीआरसी कहते हैं। यहां खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों में नियमित किए जाने वाले निरीक्षक की रिपोर्ट के संकलन के अलावा विकासखंड क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों का रिकॉर्ड मौजूद रहता है। स्थानीय स्तर पर होने वाली विभागीय बैठकें भी इसी के सभागार में होती हैं। विकासखंड स्तर पर स्कूलों के पठन-पाठन, शिक्षकों के प्रशिक्षण और टीचिंग की मॉनिटरिंग यहीं से होती हैं।