राजेश कटियार, कानपुर। बर्रा 8 बसंत पेट्रोल पंप से जरौली गांव की ओर जाने वाले राजमार्ग की दुर्दशा का मामला लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में उजागर होने और शासन की तरफ से इसका संज्ञान लेने के बाद डस्ट और गिट्टी डालकर सड़क का समतलीकरण किया गया। बरसात के बाद पीडब्ल्यूडी वहां सीसी रोड बनाएगा, इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रामगोपाल चौराहा से कटियार मेडिकल स्टोर तक इतने गड्ढे थे कि सड़क नजर ही नहीं आती थी।
इसी रोड पर हीरालाल पटेल इंटरनेशनल स्कूल के पास साइकिल से जा रही बेटी अनन्या के चुटहिल होने से गुस्साए उसके पिता विश्वबैंक बर्रा निवासी शालू दुबे ने दो अगस्त को गड्ढे में लेटकर प्रदर्शन किया था दूसरे दिन पार्षद पति अर्पित यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने भी इस सड़क के गढ्ढों में धान की रोपाई की थी। अधिकांश समाचार पत्रों में यह मामला प्रकाशित होते ही शासन ने संज्ञान में लेते हुए पीडब्ल्यूडी अफसरों को तत्काल सड़क ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके बाद पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-2 के अधिशासी अभियंता अखंडेश्वर प्रसाद ने वहां जीएसबी डलवाई। स्टोनडस्ट मिश्रित छोटी-बड़ी गिट्टी भरकर गड्ढों का समतलीकरण का कार्य चल रहा है।
अखंडेश्वर प्रसाद ने बताया कि बरसात में पक्का पैचवर्क नहीं हो सकता। रामगोपाल चौराहा से कटियार मेडिकल स्टोर करीब एक किलोमीटर तक सड़क अत्यधिक खराब है इस हिस्से में पानी निकासी का भी प्रबंध नहीं है इस कारण यहां पर सड़क बहुत जल्दी खराब हो जाती है इसे देखते हुए इस हिस्से में विशेष मरम्मत योजना के तहत आरसीसी रोड बनवाई जाएगी।
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने भी बुधवार को सुबह ही राम गोपाल चौराहा से कटियार मेडिकल स्टोर तक सड़क का निरीक्षण किया था उनके साथ नगर निगम के मुख्य अभियंता एवं अनेकों अन्य अधिकारी मौजूद थे। रामगोपाल चौराहा से पाल पेट्रोल पंप तक पानी निकासी हेतु नाले के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है क्योंकि इस मुख्य मार्ग में पानी निकासी हेतु कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं है।
कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
This website uses cookies.