डाकघर अधिकारियों के मुताबिक कई पेंशनर्स ऐसे हैं, जिनके पीपीओ नंबर में दर्ज जन्मतिथि और बचत खाते में जन्मतिथि अलग-अलग है। इस वजह से कई पेंशनर्स की पेंशन नहीं आ रही थी। बुजुर्ग लगातार डाकघर लगाने को मजबूर हो गए थे। इसको देखते हुए डाकघर में चीफ पोस्टमास्टर हिमांशु मिश्र ने पूरे डाकघर में नोटिस चस्पा की गई है। हिमांशु ने बताया कि पीपीओ और जन्मतिथि में अंतर है तो पीपीओ में दर्ज जन्मतिथि के अनुसार केवाईसी दस्तावेज डाकघर में प्रस्तुत कर अपने पेंशन खाते में सही जन्मतिथि दर्ज करवा सकते हें। इससे भविष्य में पेंशन को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी।
डाकघर में बनवा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र
शहर भर के डाकघरों में कहीं भी बुजुर्ग जींवत प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं या फिर www.jeevanpramaan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद डाकिया घर आकर पेंशनर्स का प्रमाण पत्र बनाएगा। इसके लिए 70 रुपये का शुल्क भी जमा होगा।
पैनकार्ड और पासपोर्ट बनना हुआ शुरू