कानपुर देहात में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जनपदीय रिसोर्स पर्सन के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. ने बताया कि भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के तत्वावधान में केंद्र एवं राज्य सरकार की भागीदारी से यह पहल की जा रही है।
कौन कर सकता है आवेदन?
कोई भी उपयुक्त व्यक्ति, जैसे रिटायर्ड बैंक/सरकारी अधिकारी, बीमा एजेंट, बैंक मित्र, कंसल्टेंसी फर्म, व्यक्तिगत प्रोफेशनल्स आदि, इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या होगा काम?
रिसोर्स पर्सन का मुख्य कार्य होगा एकल उद्योगों एवं समूहों को डीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, एफएसएसए के मानकों, उद्योग आधार, जीएसटी आदि सहित आवश्यक पंजीकरण एवं लाइसेंस प्राप्त करने में सहायता जैसी हैंड-होल्डिंग सेवाएं प्रदान करना।
कितना मिलेगा भुगतान?
प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन का भुगतान किया जाएगा। बैंक से ऋण की स्वीकृति के उपरांत प्रत्येक रिसोर्स पर्सन को प्रति बैंक ऋण की स्वीकृति के 20,000.00 रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा। 50 प्रतिशत का भुगतान बैंक से ऋण की स्वीकृति के पश्चात किया जाएगा और शेष 50 प्रतिशत का भुगतान उद्योग को जीएसटी एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने तथा एफएसएसए मानकों के अनुपालन, परियोजना के इंप्लीमेंटेशन तथा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन स्पीड पोस्ट/पंजीकरण डाक/व्यक्तिगत रूप से कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, कानपुर देहात कमरा नं.- 315 विकास भवन, माती, कानपुर देहात में दिनांक 11.02.2025 समय 5.00 बजे तक आमंत्रित किए जाते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। विस्तृत योजना दिशा-निर्देश हेतु https://mofpi.nic.in/pmfme/ लिंक का प्रयोग करें।
यह खबर उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो खाद्य उद्योग में अपना करियर बनाना चाहते हैं और दूसरों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करना चाहते हैं।
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में…
कानपुर देहात: जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में…
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
This website uses cookies.