खाद केंद्र बन्द होने से किसानों को नही मिल रही खाद
समिति के सचिव मौके पर मौजूद नहीं रहते, जबकि किसानों की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं।

रसूलाबाद।तहसील रसूलाबाद के अंतर्गत आने वाली तिश्ती मल्हपुर समिति पिछले 5 दिनों से बंद पड़ी हुई है, जिससे किसानों को खाद और अन्य आवश्यक सामग्री लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समिति के सचिव मौके पर मौजूद नहीं रहते, जबकि किसानों की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
किसानों का कहना है कि जब भी सचिव से फोन पर संपर्क किया जाता है तो वह यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि उनके पास दो जगहों का चार्ज है। सोमवार, मंगलवार, बुधवार को उसरी बिल्हा समिति पर और गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार को तिश्ती समिति पर बैठने की बात कही जाती है। इसके बावजूद भी सचिव मौके पर नहीं मिलते।
ग्रामीणों का कहना है कि 2 दिन की छुट्टी होने के बाद भी रविवार को समिति बंद रही, जिससे किसान खाद न मिलने के कारण अपनी फसलों की बुवाई और तैयारी समय से नहीं कर पा रहे।किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि समिति की अनियमितताओं पर तत्काल संज्ञान लेकर सचिव की जवाबदेही तय की जाए, ताकि किसानों को समय पर खाद और अन्य सुविधाएं मिल सकें।
गोपालपुर ग्राम सभा की ग्राम प्रधान मानवेंद्र पाल ने पूरे मामले की जानकारी फोन पर उप जिलाधिकारी को दी जहां पर उप जिलाधिकारी सर्वेश कुमार ने समिति के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़े- ग्राम पंचायत में गंदगी से लोग परेशान,ग्राम प्रधान पर लापरवाही का आरोप
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.