कानपुर देहात: कानपुर मंडल के संयुक्त कृषि निदेशक और जिला कृषि अधिकारी ने जनपद की कई खाद बिक्री दुकानों पर अचानक छापा मारा। इस दौरान कुछ जगहों पर गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की गई है।
निरीक्षण के दौरान, अकबरपुर स्थित थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार और मुंगीसापुर स्थित आईएफएफडीसी प्रतिष्ठानों में सब कुछ सही पाया गया। इन दुकानों पर रेट बोर्ड, स्टॉक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर अपडेट थे। मौके पर यूरिया, डीएपी और एपीके खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थी, और अधिकारियों ने किसानों को यूरिया दिलवाया।
हालांकि, मलासा विकासखंड के बी पैक्स रायारामपुर में अनियमितता पाई गई। यहां वितरण रजिस्टर में किसानों के मोबाइल नंबर, फसल का नाम और क्षेत्रफल दर्ज नहीं किया जा रहा था। इस लापरवाही के लिए सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
रूरा स्थित जय माता दी खाद एवं बीज भंडार में पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन खराब होने के कारण खाद वितरण रुका हुआ था। अधिकारियों ने लखनऊ में इंजीनियर से बात की, जिन्होंने जल्द ही मशीन ठीक करने का आश्वासन दिया है।
कृषि अधिकारियों ने सभी थोक और फुटकर खाद विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि वे किसानों को केवल निर्धारित दर पर ही खाद बेचें। खाद के साथ किसी अन्य उत्पाद को बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। सभी बिक्री पीओएस मशीन के माध्यम से ही होनी चाहिए और यदि स्टॉक में अंतर पाया गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
किसानों की सुविधा के लिए, खाद संबंधी समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम नंबर 07839882515 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। नियमों का पालन न करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर देहात। बरौर थाना क्षेत्र में एक बकरी के बच्चे को लेकर हुए विवाद ने…
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के चिटिकपुर स्थित रोलिंग सरिया मिल में 20 अगस्त को…
कानपुर देहात: कानपुर-झांसी हाईवे पर यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए एक नया और शानदार…
कानपुर देहात: आज अकबरपुर के अनंतराज हॉस्पिटल के बाहर एक लगभग डेढ़ साल की मासूम…
कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के सैंथा गांव में जहरीला पदार्थ खाने से 22 वर्षीय…
कानपुर देहात के विभिन्न थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां…
This website uses cookies.