कानपुर देहात: खरीफ अभियान 2025 के दौरान किसानों को गुणवत्तापूर्ण और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। आज अचानक 5 उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया, जिसमें अनियमितता मिलने पर 2 विक्रेताओं के लाइसेंस तुरंत निलंबित कर दिए गए, जबकि 2 अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
निरीक्षण के दौरान, पुखरायां की आदर्श ट्रेडिंग कंपनी में स्टॉक और रेट बोर्ड के साथ-साथ वितरण रजिस्टर भी अधूरा मिला। जांच में पता चला कि 12 अगस्त को कंपनी ने 15.66 मीट्रिक टन यूरिया बेची थी, लेकिन इसका कोई हिसाब रजिस्टर में दर्ज नहीं था। इसी तरह, बरौर के कॉमन सर्विस सेंटर में भी स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध नहीं था और पीओएस मशीन तथा भौतिक स्टॉक में बड़ा अंतर पाया गया। इन गंभीर अनियमितताओं के कारण दोनों के उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिए गए हैं।
अमरौधा के तिवारी खाद भंडार और बरौर के अवस्थी खाद भंडार को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है क्योंकि जांच के समय उनकी दुकानें बंद मिलीं। जबकि उनके रिकॉर्ड में 12 अगस्त को क्रमशः 16.56 मीट्रिक टन और 8.46 मीट्रिक टन यूरिया की बिक्री दिखाई गई थी।
प्रशासन ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी है कि वे अपने सभी रिकॉर्ड, जैसे स्टॉक बोर्ड, रेट बोर्ड और वितरण रजिस्टर को पूरी तरह से दुरुस्त रखें। यह भी निर्देश दिया गया है कि किसानों की खतौनी और फसल की जरूरतों के अनुसार ही पीओएस मशीन से आधार प्रमाणीकरण के बाद खाद की बिक्री की जाए। अधिकारियों ने साफ कहा है कि खाद बिक्री में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई विक्रेता बिना वास्तविक बिक्री के पीओएस मशीन से स्टॉक खत्म करता पाया गया तो उसके खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
किसानों को यूरिया की कमी न हो, इसके लिए आज यारा फर्टिलिटी की रैक से 21 साधन सहकारी समितियों को 500-500 बोरी यूरिया भेजी गई है। इन समितियों में रसूलाबाद, रैपालपुर, नहौली, मकरन्दपुर कहिंजरी, अमरौधा, हथूमा, क्रय-विक्रय पुखरांया, रुरावाहार, कसमढ़ा, सलेमपुर महेरा, सिठउमथाना, किशौरा, औरंगाबाद डालचन्द्र, बिरिया रसूलाबाद, सलेमपुर, मल्हपुर, सिमरामउ, बमरौली घाट, कसौलर, परौख और नौहानौगांव शामिल हैं।
कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के जरैला गांव में खेत में बेहोशी की हालत में…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैला के…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर स्टेशन के…
कानपुर देहात में साइबर क्राइम का शिकार हुए एक शख्स को पुलिस ने बड़ी राहत…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के सराय में एक…
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।रूरा थाना क्षेत्र के गेंदामऊ पुल के…
This website uses cookies.