कानपुर देहात: पुखरायां की सोसाइटी थनवापुर में शुक्रवार को खाद वितरण में हो रही धांधली के खिलाफ किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि सोसाइटी के सचिव अपने पसंदीदा किसानों को ही खाद दे रहे हैं, जबकि छोटे किसान घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी खाली हाथ लौट रहे हैं।
प्रदर्शनकारी किसानों में से एक, विकलांग किसान लालजी यादव ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से एक बोरी खाद के लिए भूखे-प्यासे लाइन में लगे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक खाद नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि सचिव मनमानी कर रहे हैं, जिससे जरूरतमंद किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों के विरोध की सूचना मिलने पर जिला पंचायत सदस्य संजय सचान तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने नायब तहसीलदार सूर्य प्रकाश सिंह, लेखपाल अजीत सिंह और तहसीलदार प्रिया सिंह से फोन पर बात की और किसानों की समस्या के समाधान का आग्रह किया। तहसील प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि खाद का वितरण अब नियमों के अनुसार ही किया जाएगा, जिससे सभी किसानों को खाद मिल सके। इस दौरान रामप्रकाश दिवाकर, रामआसरे पाल, रूप सिंह बिहारी, राम अवतार, प्रताप सिंह, राधेश्याम सहित कई अन्य किसान मौजूद रहे।
पुखरायां। भोगनीपुर थाने की महिला कांस्टेबल संगीता सिंह ने शुक्रवार को पीएम श्री राजकीय बालिका…
कानपुर देहात में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाए जा रहे 'ऑपरेशन कनविक्शन'…
कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र के शेरपुर तरौंदा मार्ग पर स्थित बंद पड़ी सरिया…
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया…
कानपुर देहात: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय 'बुनियादी भाषा और संख्यात्मकता' प्रशिक्षण का…
कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया…
This website uses cookies.