इंटरनेट मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया। इसके बाद दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच एसीपी कैंट को सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
दारोगा ने बिल्डर से कहा- तुम्हारी ऐसी की तैसी:
दारोगा- आपकी कंपनी रजिस्टर्ड है ?
बिल्डर- जी साहब, हमारी कंपनी रजिस्टर्ड है।
दारोगा – उसकी एक फोटो कॉपी हमको दीजिए
बिल्डर- सर, वाट्सएप पर भेज दें
दारोगा- दिमाग खराब हो गया है, अब सब काम फोन पर होगा
बिल्डर – फिर कैसे, कहां भिजवा दें
दारोगा- क्यों..तुम्हारी हिम्मत कैसे होती है, झूठ बोलते हो हमसे कि आ जाएंगे-आ जाएंगे …कल आएंगे-परसों आएंगे…आते ही नहीं हो
बिल्डर – सर, मैं बाहर हूं। मेरा बंदा आपसे मिल लेगा।
दारोगा- तुम्हारी मैं खाल खींच लूंगा। तुम घबराओ मत, इतने मुकदमें लगाऊंगा.. मुकदमें में तुमको तुम्हारी औकात न दिखा दिया तो कहना तुम।
बिल्डर – सर, किस वजह से वो तो बताइए
दारोगा- तुम झूठे-मक्कार- बेईमान हो इसलिए
बिल्डर – साहब, आप जबदस्ती वाली बात कर रहे हैं
दारोगा- तो फिर क्यों नहीं आया तू….मैं विवेचना में मदद कर रहा हूं, क्यों नहीं मदद कर रहे हो तुम
बिल्डर – हमारी बात वकील से हुई है। मेरा बंदा आपसे मिलेगा।
दारोगा- तुम्हारी ऐसी की तैसी…तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है..बेईमान आदमी। अब तू देख।