G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात,अमन यात्रा : बेसिक शिक्षा विभाग के मृत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के आश्रितों को योग्यता के अनुसार समायोजित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। परिषद सचिव पीएस बघेल ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों से पांच बिंदुओं पर समूह ‘ग’ व ‘घ’ की जल्द रिपोर्ट मांगी है। मृतक आश्रितों को परिषद के समान सेवा शर्तों वाले विभागों में भी सेवाएं देनी पड़ सकती हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के मृतक आश्रितों के रूप में नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की मांगों / समस्याओं के संबंध में प्रमुख सचिव (बेसिक शिक्षा) की अध्यक्षता में आज एक मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निम्न बिंदुओं पर गहन चर्चा की जाएगी। ऐसे मृतक आश्रित चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी जोकि स्नातक, डीएलएड / बीएड / बीटीसी परीक्षा पास व टीईटी पास हैं उन्हें सहायक अध्यापक पद पर समायोजन किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में लिपिकीय कार्य संचालन में लगे कर्मचारियों का नाम कार्यालय सहायक रखा जाएगा। कंपोजिट विद्यालयों में जिनमें छात्र संख्या 100 या उससे अधिक है उनमें बीआरसी कार्यालय की भांति उच्च शैक्षिक योग्यता धारी कर्मचारियों की तैनाती लिपिकीय कार्य हेतु विद्यालय में ही विद्यालय सहायक के रूप में की जायेगी।
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में तैनात कर्मियों को अर्जित अवकाश की सुविधा प्रदान की जाएगी क्योंकि कार्यालय में तैनाती के कारण इन कर्मचारियों को अनुमन्य ग्रीष्मकालीन अवकाश की सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है। सेवाकाल के दौरान मृत शिक्षकों/कर्मचारियों के आश्रितों को ग्रेच्युटी का भुगतान समय से किया जाएगा। मृतक आश्रित के रूप में नियुक्त कर्मचारियों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु स्पष्ट आदेश व शासनादेश जारी किया जाएगा। ज्ञात हो कि शिक्षकों के आश्रितों को परिषदीय विद्यालयों में अभी तक अनुचर पद पर नियुक्ति दी जाती रही है और आश्रित लगातार लिपिक (बाबू) पद पर तैनाती की मांग करते आ रहे हैं। बेसिक शिक्षा लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक आश्रित कोटे के तहत 130 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत हैं।
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
This website uses cookies.