ब्रजेंद तिवारी, कानपुर देहात। बिकरू कांड में आरोपी अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को चौबेपुर पुलिस ने मुख्य मामले में आरोपी बनाने के साथ ही दूसरे की आई डी से लिए सिम कार्ड का उपयोग करने के मामले में भी आरोपी बनाया था।शुक्रवार को मुख्य मामले में बचाव पक्ष ने अभियोजन गवाह से जिरह पूरी की वहीं दूसरे मामले में गवाह न आने से सुनवाई टल गई।अब दोनों मामले में सुनवाई के लिए न्यायालय द्वारा 3 जनवरी की तिथि नियत की गई है।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे व उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी।
घटना में आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे।जबकि कई घायल हो गए थे।मामले में पुलिस ने बिकरू कांड के बाद पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अमर दुबे की पत्नी खुशी को मुख्य मामले में आरोपी बनाने के साथ ही दूसरे की आई डी से लिए सिम का उपयोग करने के मामले में भी आरोपी बनाया था साथ ही दोनों मामलों में आरोप पत्र अदालत में दाखिल किए थे।मुख्य मामले की सुनवाई माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 13 ,पॉक्सो बाकर शमीम रिजवी की अदालत में चल रही है वहीं दूसरे की आई डी से लिए सिम का उपयोग करने के मामले की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही है।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को मुख्य मामले में अभियोजन गवाह दरोगा सुधाकर पाण्डेय से जिरह पूरी की गई है।वहीं दूसरे मामले में अभियोजन की ओर से कोई गवाह पेश न करने पर उसमें सुनवाई टल गई।अब दोनों ही मामलों में कोर्ट ने सुनवाई के लिए 3 जनवरी की तिथि नियत की है।इस दौरान आरोपी खुशी अदालत में उपस्थित रहीं।
कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र में 2 जुलाई को बरामद हुए अज्ञात शव की…
कानपुर देहात। गुरुपूर्णिमा जैसे पावन दिन पर जब देश भर में लोग अपने शिक्षकों के…
कानपुर देहात: कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के जुगराजपुर गांव निवासी अंकित कुमार साइबर…
कानपुर देहात में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष…
कानपुर देहात। स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को जांचने के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से…
कानपुर देहात। महानिदेशक आयुष उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण मानवेंद्र सिंह द्वारा जनपद में हो…
This website uses cookies.