ब्रजेंद तिवारी, कानपुर देहात। बिकरू कांड में आरोपी अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को चौबेपुर पुलिस ने मुख्य मामले में आरोपी बनाने के साथ ही दूसरे की आई डी से लिए सिम कार्ड का उपयोग करने के मामले में भी आरोपी बनाया था।शुक्रवार को मुख्य मामले में बचाव पक्ष ने अभियोजन गवाह से जिरह पूरी की वहीं दूसरे मामले में गवाह न आने से सुनवाई टल गई।अब दोनों मामले में सुनवाई के लिए न्यायालय द्वारा 3 जनवरी की तिथि नियत की गई है।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे व उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी।
घटना में आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे।जबकि कई घायल हो गए थे।मामले में पुलिस ने बिकरू कांड के बाद पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अमर दुबे की पत्नी खुशी को मुख्य मामले में आरोपी बनाने के साथ ही दूसरे की आई डी से लिए सिम का उपयोग करने के मामले में भी आरोपी बनाया था साथ ही दोनों मामलों में आरोप पत्र अदालत में दाखिल किए थे।मुख्य मामले की सुनवाई माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 13 ,पॉक्सो बाकर शमीम रिजवी की अदालत में चल रही है वहीं दूसरे की आई डी से लिए सिम का उपयोग करने के मामले की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही है।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को मुख्य मामले में अभियोजन गवाह दरोगा सुधाकर पाण्डेय से जिरह पूरी की गई है।वहीं दूसरे मामले में अभियोजन की ओर से कोई गवाह पेश न करने पर उसमें सुनवाई टल गई।अब दोनों ही मामलों में कोर्ट ने सुनवाई के लिए 3 जनवरी की तिथि नियत की है।इस दौरान आरोपी खुशी अदालत में उपस्थित रहीं।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.