पुखरायां। शिवली थाना क्षेत्र के नयापुरवा गांव में सोमवार को दीपावली के मौके पर खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में सगे चचेरे भाई ने भाई पर ईंट,पत्थर से हमला कर दिया।जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नयापुरवा गांव में सोमवार को दीपावली के मौके पर खेत में पानी लगाने को लेकर दो सगे चचेरे भाइयों रोशनलाल व अशोक राजपूत मे आपस में विवाद हो गया।देखते ही देखते विवाद इतना उग्र हो गया कि रोशन लाल ने नशे की हालत में अपने चचेरे भाई अशोक राजपूत पर ईंट,पत्थर से हमला बोल दिया।जिसके चलते अशोक राजपूत बुरी तरह से घायल हो गया।आनन फानन में उसे उपचार के लिए शिवली सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।थाना पुलिस द्वारा घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।
सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय ने थाना प्रभारी व भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय ने बताया कि खेत में पानी लगाने को लेकर दो सगे चचेरे भाइयों में विवाद हुआ था।जिसमें एक भाई ने नशे की हालत में दूसरे भाई पर ईंट,पत्थर से हमला कर दिया।
जिसमे एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।सूचना मिलने पर उन्होंने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया।अभियोग पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है।शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.