G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश: रूरा थाना क्षेत्र के गांव सिमरामऊ में पुरानी रंजिश ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। दबंगों ने खेत की रखवाली कर रहे एक व्यक्ति को जबरन अगवा कर लिया और अपने घर में बंद कर बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़ित को जातिसूचक गालियां दीं और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस गंभीर मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है।
पीड़ित भगवानदास ने गुरुवार को पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनके ही गांव के रजोल पाठक और बउआ पाठक उनसे पुरानी दुश्मनी रखते हैं, जिसका कारण पहले हुआ एक झगड़ा है। भगवानदास का आरोप है कि ये आरोपी अक्सर रास्ते में आते-जाते उनके साथ मारपीट और लड़ाई-झगड़ा करते रहते हैं।
गुरुवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की घटना बताते हुए भगवानदास ने कहा कि जब वह अपने खेतों की रखवाली कर रहे थे, उसी दौरान रजोल पाठक और बउआ पाठक खेत में आ धमके। उन्होंने जबरन भगवानदास को मोटरसाइकिल पर बैठाया और अपने साथ खींच ले गए। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें अपने घर में बंद कर लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो आरोपियों ने उन्हें जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और उनका मोबाइल भी तोड़ दिया।
इस घटना के संबंध में, रूरा के प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित भगवानदास की शिकायत के आधार पर रजोल पाठक और बउआ पाठक के खिलाफ मारपीट, एससी/एसटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.