कानपुर देहात

खेलकूद प्रतियोगिताओं की तैयारी को लेकर बीएसए कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक

सिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन को लेकर 10 अक्टूबर को खंड शिक्षा अधिकारियों एवं 11 अक्टूबर को समस्त खेल अनुदेशकों एवं व्यायाम शिक्षकों के साथ बीएसए कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता स्वयं बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने की।

राजेश कटियार , कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन को लेकर 10 अक्टूबर को खंड शिक्षा अधिकारियों एवं 11 अक्टूबर को समस्त खेल अनुदेशकों एवं व्यायाम शिक्षकों के साथ बीएसए कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता स्वयं बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने की। बैठक में जिला खेल शिक्षिका नीतू कटियार ने खेलकूद प्रतियोगिताएं बेहतर तरीके से आयोजित करने के लिए खेल अनुदेशकों एवं व्यायाम शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बीएसए ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए विस्तृत चर्चा की। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों एवं शारीरिक शिक्षकों को निर्देशित किया कि खेल मैदानों को चिन्हित कर नियमानुसार तैयार कर मार्किंग करवाए, खेल का आयोजन नियमावली के अनुसार करें, पोर्टल पर टीम गठन, रेफरी और स्कोरर की नियुक्ति, खेल सामग्री क्रय करना, खिलाड़ियों के लिए जलपान की व्यवस्था, खिलाड़ियों को पूर्वाभ्यास आदि कार्य नियमानुसार संपादित करने के निर्देश दिए।

बता दें परिषदीय विद्यालयों में खेलों की स्थिति सुदृढ़ करने, खेल संस्कृति विकसित करने के लिए स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम शुरू किया गया है। शासन की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि स्पोर्टस फॉर स्कूल के सफल आयोजन के लिए परिषदीय स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाए। विद्यालयों की खेल सुविधाओं का अभ्युत्थान किया जाए और उनमें खेल संसाधनों की व्यवस्था की जाए। सभी टीमों को खेल किट उपलब्ध कराई जाए। खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाए और चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। स्पोर्टस फॉर स्कूल कार्यक्रम के तहत जनपद में विभिन्न खेलों का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों मसलन खेलकूद विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, युवा कल्याण विभाग तथा स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इण्डिया के साथ समन्वय स्थापित कर किया जाए।

यह होंगी प्रतियोगिताएं-

खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, व्याम प्रदर्शन, योगा, जिमास्टिक, बैडमिंटन, बास्केट बाल, कराटे, तैराकी, ताइक्वांडो, लोकगीत, लोकनृत्य इत्यादि।

बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को 31 अक्टूबर 2023 तक ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं कराने के निर्देश दिए हैं। जिले स्तर की प्रतियोगिताएं 7 एवं 8 नवंबर 2023 को जिला स्टेडियम अकबरपुर में होंगी जिसमें ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चे ही प्रतिभाग करेंगे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में मुजफ्फरपुर बंबे में मिले शव के मामले में नया मोड

कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के रहने वाले अजय दिवाकर की हत्या कर शव…

13 hours ago

कानपुर देहात: जिला अस्पताल में आईसीयू और 24 घंटे डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के कुशल नेतृत्व में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में…

13 hours ago

धनीजाख बाबा मंदिर, हिसावाँ में भव्य मेला एवं धनुष भंग का आयोजन: रविंद्र कुशवाहा मुख्य अतिथि

संदलपुर, कानपुर देहात। संदलपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम हिसावाँ में प्रति वर्ष की भांति इस…

15 hours ago

प्राथमिक विद्यालय हारामऊ व हांसेमऊ में प्रतिभा अलंकरण और प्रवेश उत्सव आयोजित

पुखरायां। विकास खण्ड मलासा के प्राथमिक विद्यालय हारामऊ और हांसेमऊ में बुधवार को प्रतिभा अलंकरण…

15 hours ago

इंगवारा गांव में बड़े ही धूमधाम के साथ किए गए जवारे विसर्जन

कानपुर देहात। सिकंदरा थाना क्षेत्र के इंगवारा में नवरात्रि माता रानी के जवारे बोये गई…

16 hours ago

खालागांव में गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा,भक्तों ने लगाए जयकारे

संदलपुर कानपुर देहात।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खालागांव में चैत्र नवरात्रि में गांव के बद्दलुप्रसाद…

19 hours ago

This website uses cookies.