गजनेर पुलिस ने विभिन्न मामलो में 09 के विरुद्ध की शांतिभंग की कार्यवाही,भेजा कोर्ट
पुलिस अधीक्षक मूर्ति के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में थाना गजनेर पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के अलग अलग मामलों में 09 के विरुद्ध शांतिभंग की कार्यवाही की है।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। पुलिस अधीक्षक मूर्ति के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में थाना गजनेर पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के अलग अलग मामलों में 09 के विरुद्ध शांतिभंग की कार्यवाही की है।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना पुलिस द्वारा लड़ाई झगडे के मामलों में बलरामपुर के लालसिंह व पुष्पेंद्र सिंह,किरतपुर के जयसिंह व रणजीत सिंह,लोदीपुर के वेद प्रकाश व सागर कमल,विजयनगर मोहाना के बड़ेलाल,चंद्रनगर जमरई के कौशल सिंह व विजय नगर मोहाना के राहुल सिंह के विरुद्ध शांतिभंग की कार्यवाही की गई है।आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.