गजनेर में पीडीए जन पंचायत: संविधान बचाने का आह्वान
जनपद के गजनेर क्षेत्र के सरवन खेड़ा में 8 फरवरी को पीडीए (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) जन पंचायत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और पूर्व प्रत्याशी नरेन्द्र पाल सिंह ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाकर शोषणात्मक और नकारात्मक प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई थी।

- संविधान संरक्षण और सामाजिक न्याय के लिए एकजुट हुआ पीडीए समाज
कानपुर देहात: जनपद के गजनेर क्षेत्र के सरवन खेड़ा में 8 फरवरी को पीडीए (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) जन पंचायत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और पूर्व प्रत्याशी नरेन्द्र पाल सिंह ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाकर शोषणात्मक और नकारात्मक प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभुत्ववादी ताकतें हमेशा से बाबा साहब के खिलाफ रही हैं और समय-समय पर उनके अपमान के लिए तिरस्कारपूर्ण बयान देती रही हैं।
नरेन्द्र पाल सिंह ने पीडीए समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे समाजवादी पार्टी को मजबूत करके संविधान को बचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सपा ही वह पार्टी है जो संविधान और समाज के हितों की रक्षा कर सकती है।
इस कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें अखिलेश कटियार (राष्ट्रीय सचिव), लाखन सिंह (प्रदेश सचिव), अरुण कुमार बबलू (जिला अध्यक्ष), राघव अग्निहोत्री (अध्यक्ष, विधानसभा), अमर सिंह पाल, रामावतार, शरद वर्मा, विजय बहादुर सिंह, मीरा वर्मा (जिला अध्यक्ष, महिला सभा), अकील अहमद (पूर्व प्रधान), योगेंद्र सिंह राठौर, राजेंद्र सिंह यादव, हनुमान सिंह चौहान, महावीर सिंह, बुद्ध सिंह (पूर्व प्रधान), सुरेंद्र सिंह, मुन्ना ठाकुर, बबलू सिंह, बल्लू मिश्रा, धीरेंद्र प्रताप सिंह, डब्लू अश्विनी यादव, अनिरुद्ध सिंह, अंशुल सिंह, कुलदीप सिंह, निखिल यादव, सुमित सिंह चौहान, मोनू यादव, रामबाबू पाल, संदीप यादव, मोनू (पूर्व जिला अध्यक्ष, छात्र), अमन तिवारी, मुन्ना ठाकुर, शिवम यादव, सुरेंद्र यादव, प्रतिनिधि पूर्व विधायक मोनू यादव, आदर्श, अभिनीश यादव, अजय, सविता, मेवालाल बौद्ध, हिमांशु सोनकर, मो. वसीम, सुरजीत सिंह, छोटू सिंह, प्रहलाद सिंह, दिनेश राजपूत, राम नरायण पासवान, दिनेश कुशवाहा, अमित सिंह चौहान आदि शामिल थे।
इस जन पंचायत में नेताओं ने समाजवादी पार्टी को मजबूत करने और संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सामाजिक न्याय और समानता के लिए संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.