ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात। गजनेर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर निनाया गांव में गुरुवार की देर रात्रि दो पक्षों के मध्य पिक अप वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद के दौरान हुई मारपीट में दोनों पक्षों से कुल छः लोग घायल हो गए।जिन्हें तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।जहां पर गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की रास्ते में व एक 72 वर्षीय बुजुर्ग सत्यनारायण लोहार की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की।आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर निनाया गांव में गुरुवार की देर रात्रि पिक अप गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो परिवारों के मध्य आपस में कहासुनी हो गई।
देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया तथा मारपीट शुरू हो गई।इस दौरान हुई मारपीट में दोनों पक्षों से कुल छः लोग घायल हो गए।जिन्हें तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।जहां पर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की रास्ते में तथा एक 72 वर्षीय बुजुर्ग सत्यनारायण लोहार की हैलट अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय तथा क्षेत्राधिकारी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की।तत्पश्चात आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पिक अप वाहन खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद की बात सामने आई है।विवाद में छः लोगों के घायल होने की बात सामने आई है जिसमें दो लोगों की मृत्यु हुई है।
शेष की स्थित सामान्य बताई जा रही है।मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।घटना के मुख्य आरोपियों में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।शेष की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में…
कानपुर देहात में सोमवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार की…
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के बहबलपुर रेलवे क्रॉसिंग से करीब 200 मीटर दूर…
पुखरायां। कानपुर देहात में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के राजपुर…
कानपुर देहात में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है।डेरापुर थाना क्षेत्र के नेशनल…
कानपुर देहात, 21 जुलाई 2025 – पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात, अरविंद मिश्र के कुशल निर्देशन…
This website uses cookies.