प्रदेश में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा। कुछ दिनों पहले मीरजापुर में जहरीली शराब से चार लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में महकमा अलर्ट हो गया है। ईंट भट्ठों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं शराब की दुकानों पर भी नजर रखी जा रही है। लोग खुद सतर्कता बरतते हुए शराब की गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं। यूपी एक्साइज स्कैनर से शराब की क्वालिटी जांची जा सकती है। लोगों को मोबाइल के प्ले स्टोर से यूपी एक्साइज स्कैनर अपलोड करना होगा। इसके जरिए शराब की बोतलों पर अंकित क्यूआर कोड को आसानी से स्कैन कर सकते हैं। इससे शराब की गुणवत्ता का पता चलेगा। आबकारी निदेशालय ने लोगों की सहूलियत के लिए यह एप्लिकेशन लांच किया है। वहीं शराब के शौकीनों से जांच-परखकर ही दुकानों से शराब खरीदने की अपील की है। आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि स्कैनर के जरिए आसानी से शराब की क्वालिटी का पता लगाया जा सकता है। किसी तरह की गड़बड़ी मिलने पर तत्काल सूचना दें। संबंधित दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।