जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस पर किया गया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से जनसंख्या विस्फोट एवं जनसांख्यिकीय असंतुलन पर चिंता व्यक्त करते हुए माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन कानपुर जिला देहात मुख्यालय पर सक्षम अधिकारी को सौंपा गया तथा मांग की गई कि इस निमित्त एक स्पष्ट एक कड़ा कानून बनाया जाए ताकि देश की एकता और अखंडता सुरक्षित रह सके और संभावित गृह युद्ध को टाला जा सके।

- भरी हुंकार--23 सितम्बर को दिल्ली कूच करेंगे , 2013 से समाधान के लिए समर्पित है संगठन
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से जनसंख्या विस्फोट एवं जनसांख्यिकीय असंतुलन पर चिंता व्यक्त करते हुए माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन कानपुर जिला देहात मुख्यालय पर सक्षम अधिकारी को सौंपा गया तथा मांग की गई कि इस निमित्त एक स्पष्ट एक कड़ा कानून बनाया जाए ताकि देश की एकता और अखंडता सुरक्षित रह सके और संभावित गृह युद्ध को टाला जा सके।

उक्त संगठन के स्थानीय प्रमुख ब्रह्म कुमार द्विवेदी ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर भारतवर्ष के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर इस प्रकार के ज्ञापन जिला प्रशासन को प्राप्त कराया जा रहा है। ज्ञापन में यह भी कहा जा रहा है कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर किसी प्रकार की सहमति न बन पाई तो 23 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री आवास की ओर संपूर्ण समाज कूच करेगा और यदि आवश्यक हुआ तो धरना प्रदर्शन भी प्रारंभ कर देगा लेकिन देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून पारित कराना फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है जिसे वह कोई भी कीमत अदा कर पारित कराकर रहेगा।
ज्ञातव्य है कि संगठन द्वारा 9 अगस्त 2018 को इस आशय का एक ज्ञापन शासन को सौंपा जा चुका है जिस पर देश के 125 संसद सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए हस्ताक्षर किए गए हैं।इस अवसर पर रज्जन लाल मिश्र, अखिलेश कुमार द्विवेदी,कमलेश कुमार पांडेय, लक्ष्मीकांत दीक्षित, राहुल तिवारी,प्रमोद कुमार मिश्र, शिव शंकर शुक्ल,संजय गुप्ता,राजकुमार, आलोक कुमार शुक्ल, मनीष कुमार पांडेय, मनीष कुमार तिवारी ,धर्मेंद्र दुबे आदि अनेक लोग उपस्थित हुए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.