उत्तरप्रदेश

गढ़मुक्तेश्वर में हाइवे पर चलती कार में लगी आग, परिवार ने कूदकर बचाई जान

दिल्ली के कुतुब एनक्लेव निवासी प्रवीण कुमार सहित उनके परिवार के चार लोग शुक्रवार सुबह करीब सात बजे हल्द्वानी से कार में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। जब वह हाइवे पर गांव बदरखा के निकट पहुंचे तो अचानक उनकी कार में आग लग गई।

गढ़मुक्तेश्वर,अमन यात्रा : गढ़ कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की सुबह चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार परिवार के सदस्यों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम और लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जल चुकी थी।

हाइवे पर बदरखा गांव के पास हुआ हादसा

दिल्ली के कुतुब एनक्लेव निवासी प्रवीण कुमार सहित उनके परिवार के चार लोग शुक्रवार सुबह करीब सात बजे हल्द्वानी से कार में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। जब वह हाइवे पर गांव बदरखा के निकट पहुंचे तो अचानक उनकी कार में आग लग गई। जिस पर प्रवीण ने कार को सड़क किनारे रोक दिया और कार में सवार परिवार के लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, कार में आग लगने के बाद हाइवे एक तरफ वाहनों का आवागमन करीब आधा घंटे के लिए बंद हो गया।

हापुड़ के बाबूगढ़ में दो लोगों की मौत 

वहीं, हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित केंद्रीय विद्यालय के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान 22 वर्षीय मोहन पुत्र संजीव शर्मा और 27 वर्षीय रवि कुमार पुत्र कैलाश चंद के रूप में हुई। दोनों जनपद अमरोहा के थाना गजरौला के मोहल्ला शिवपुरी निवासी हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियेां के मुताबिक हादसा काफी दर्दनाक था। हादसे के बाद वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई थी। मरने वालों के घर में शोक का वातावरण है। लोग सड़क पर सुरक्षा के साइन बोर्ड और अन्य उपकरण लगाने की बात कर रहे हैं ताकि इस तरह के और हादसों को तुरंत रोका जा सके।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button