पुखरायां।नगर पालिका परिषद पुखरायां में 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रभातफेरी से हुई, जिसमें नगर के स्कूली बच्चों, नगरवासियों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभातफेरी में देशभक्ति गीतों और नारों के साथ लोगों ने अमर शहीदों को याद किया।
नगर पालिका प्रांगण में झंडारोहण
प्रभातफेरी के बाद नगर पालिका परिषद प्रांगण में झंडारोहण का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष पूनम दिवाकर ने तिरंगा फहराया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने भारत के संविधान और लोकतंत्र के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “हमारे संविधान ने हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय जैसे अधिकार दिए हैं। हमें एकजुट होकर अपने देश के विकास में योगदान देना चाहिए।”
अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
झंडारोहण के उपरांत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए अध्यक्ष पूनम दिवाकर ने कहा कि उनकी सोच और प्रयासों ने भारतीय समाज को नई दिशा दी है।
पटेल चौक पर झंडारोहण और पुष्पांजलि
इसके बाद नगर के प्रसिद्ध पटेल चौक पर झंडारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए अध्यक्ष पूनम दिवाकर ने लौह पुरुष के रूप में उनके अद्वितीय योगदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।
नगर के लोग हुए शामिल
गणतंत्र दिवस के इन आयोजनों में नगर के गणमान्य नागरिक, छात्र, शिक्षक, अधिकारी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्रभक्ति के इस पर्व को पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। नगर पालिका परिषद पुखरायां द्वारा आयोजित यह आयोजन प्रेरणादायक और उत्साहजनक रहा।
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील…
पुखरायां।कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते छः अप्रैल की रात जमीनी विवाद को लेकर…
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में आज…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम,एस पी ने…
कानपुर देहात। हर मनुष्य के जीवन में लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है क्योंकि लक्ष्य…
पुखरायां के सुआ बाबा मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल छाया हुआ है, जहाँ श्रीमद् भागवत…
This website uses cookies.