कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
सीएम सामूहिक विवाह : 54 जोड़ो ने एक दूजे का थामा हाथ, बोले हर जन्म निभाएंगे साथ
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना सामूहिक विवाह योजना के तहत जिला मुख्यालय अकबरपुर स्थित ईको पार्क में सम्पूर्ण वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमें 54 जोड़ो ने जहाँ साथ साथ रहने के वचन निभाने का संकल्प दोहराया वहीं युग निर्माण योजना के स्वयंसेवकों ने मंत्रोच्चारण कर मांगलिक आयोजन में चार चांद लगा दिये.

- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम संपन्न, मंच पर नारी सशक्तिकरण का दिखा नजारा, 54 जोड़ों का गवाह बना ईको पार्क
अकबरपुर, सुशील त्रिवेदी : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना सामूहिक विवाह योजना के तहत जिला मुख्यालय अकबरपुर स्थित ईको पार्क में सम्पूर्ण वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमें 54 जोड़ो ने जहाँ साथ साथ रहने के वचन निभाने का संकल्प दोहराया वहीं युग निर्माण योजना के स्वयंसेवकों ने मंत्रोच्चारण कर मांगलिक आयोजन में चार चांद लगा दिये
पूर्व निर्धारित योजना के तहत सामूहिक विवाह के आयोजन का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा मण्डप में उपस्थित सभी जोड़ो को शुभकामनाएं दीं.
इसके पूर्व समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेट किया तथा पगड़ी बांधी. उल्लेखनीय है कि आयोजन की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी गौर ने की वहीं जिलाधिकारी नेहा जैन की माता जी ने भी अपनी शुभकामनायें दीं. कार्यक्रम स्थल पर बनाई गई रंगोली की जहाँ भूरि भूरि प्रशंसा की गई वहीं मंच पर महिला अधिकारियों की उपस्थिति ने नारी सशक्तिकरण की भावना को बलवती कर दिया.

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष आशीष मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिष्ना कटियार, वरिष्ठ लिपिक राजेश शर्मा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कटियार, नगर पंचायत के नामित सभासद गोपाल सैनी, अशोक कुमार श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, राजेश गुप्ता आदि ने भी उपस्थित होकर वर वधुओं को आशीर्वाद दियाइस आयोजन के सुचारू रूप से संचालित कराने में समाज सेविका कंचन मिश्रा, राजकीय बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य रति वर्मा के योगदान की सराहना मंच से की गई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.