गणित की कक्षा से भगाए गणित सीखने का डर जूनियर स्तर गणित किट एवं उपचारात्मक प्रशिक्षण का द्वितीय बैच डायट में प्रारंभ
जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में डायट प्राचार्य राजू राणा के निर्देशन में उच्च प्राथमिक स्तर के लिए उपचारात्मक एवं गणित किट आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का शुभारंभ शनिवार को डायट प्रवक्ता एवं एसआरजी द्वारा किया गया।

कानपुर देहात। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में डायट प्राचार्य राजू राणा के निर्देशन में उच्च प्राथमिक स्तर के लिए उपचारात्मक एवं गणित किट आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का शुभारंभ शनिवार को डायट प्रवक्ता एवं एसआरजी द्वारा किया गया।
उद्घाटन सत्र में प्रशिक्षण प्रभारी डायट प्रवक्ता जगदंबा त्रिपाठी ने बताया कि गणित की कक्षा में गणित विषय का डर भगाने के लिए यह प्रशिक्षण और गणित किट काफी महत्वपूर्ण है।
जिसे शिक्षक गणित की कक्षा में लागू करें। एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ने बताया कि गणित शिक्षण प्रक्रिया को सरल सुगम रुचि पूर्ण एवं मूर्त अमूर्त चिंतन के विकास के लिए ठोस वस्तुओं का महत्वपूर्ण स्थान है जिनके माध्यम से हम बच्चों के साथ अनुभव, भाषा, चित्र और प्रतीक इन चार चरणों का अनुपालन करते हुए गणित शिक्षण कर पाते हैं।
परियोजना द्वारा इस समस्या से निपटने के लिए गणित के विभिन्न आयामों को समाहित करती हुई एक-एक गणित किट सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में उपलब्ध कराई गई है। एआरपी नौशाद अहमद ने कहा कि किट में उपलब्ध कराई गई सामग्री की सहायता से कक्षा शिक्षण के दौरान बच्चे आनंद पूर्ण वातावरण में स्वयं करके सीखते हैं।
संदर्भ दाता अग्नीश कुमार द्वारा गणित किट से खेले जाने वाले विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण सह प्रभारी डायट प्रवक्ता विपिन कुमार शांत एसआरजी संत कुमार दीक्षित अजय कुमार गुप्ता एआरपी आशीष द्विवेदी संदर्भदाता के रूप में अनीता राय विनय त्रिपाठी त्रिलोक चंद्र प्रतुल श्रीवास्तव तकनीकी सहयोग में अजय यादव एवं प्रत्येक विकासखंड से 22 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.