गणित केवल संख्याओं का खेल नहीं बल्कि जीवन्त है गणित
राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण परिषद उ० प्र० लखनऊ के निर्देशन में, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कानपुर देहात के द्वारा प्राथमिक स्तर पर गणित किट के प्रभावी प्रयोग हेतु तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 11 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक किया गया। जिसमें कानपुर देहात के समस्त दस ब्लाकों के 250 प्राथमिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

- डायट में गणित किट के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
कानपुर देहात। राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण परिषद उ० प्र० लखनऊ के निर्देशन में, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कानपुर देहात के द्वारा प्राथमिक स्तर पर गणित किट के प्रभावी प्रयोग हेतु तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 11 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक किया गया। जिसमें कानपुर देहात के समस्त दस ब्लाकों के 250 प्राथमिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण प्रभारी डायट प्रवक्ता संतोष सिंह, विपिन कुमार शांत, प्राची शर्मा एवं जितेंद्र कुमार के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया था। समापन समारोह में उपस्थित एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ने बताया कि गणित की शिक्षा का उद्देश्य बच्चों के कई क्षेत्रों जैसे सोच और तर्क, अमूर्त कल्पना करने और समझने, समस्याओं को समझने और हल करने में सुधार करना होना चाहिए। गणित केवल संख्याओं का खेल नहीं है बल्कि हमारे जीवन से जुड़ी हुई है।
प्रताप भानु सिंह गौर ने कहा कि ईएलपीएस के लिए अति आवश्यक है कि बच्चों को किट में दी गई सामग्री से परिचित कराते हुए उनको उनके परिवेश से जोड़ा जाए। एआरपी आशीष कुमार द्विवेदी ने गणितीय मनोविज्ञान के खेलों का प्रदर्शन किया । प्रतिभागियों के द्वारा ट्रेनिंग में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। इस प्रशिक्षण में सन्दर्भदाताओं के रुप में शैलेन्द्र सचान (राज्य पुरस्कार प्राप्त), प्रताप भानु सिंह गौर, हिमांशु गुप्ता, विनय कुमार, विकास सिंघल, कुलदीप सैनी,जावेद खान,अग्नीश कुमार, प्रमोद कुमार एवं प्रतुल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अन्त में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.