उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

सभी परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावक साइबर ठगों से रहे सावधान : जिला विद्यालय निरीक्षक

सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० प्रयागराज के प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक अचल कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने तथा उन्हे फेल से पास कराने का प्रलोभन देकर कुछ साइबर ठगों द्वारा परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से धन की मांग कर उन्हे ठगने का कुप्रयास किया जा रहा है

कानपुर देहात। सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० प्रयागराज के प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक अचल कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने तथा उन्हे फेल से पास कराने का प्रलोभन देकर कुछ साइबर ठगों द्वारा परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से धन की मांग कर उन्हे ठगने का कुप्रयास किया जा रहा है। गत वर्षों में भी ऐसी घटनाओं के प्रति जनसामान्य को सचेत करते हुए इस प्रकार की ठगी का कुप्रयास
करने वाले साइबर ठगों के विरूद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज करायी गयी थी। अतः समस्त परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि साइबर ठगों के इस प्रकार के फोन कॉल्स का कदापि संज्ञान न लें और प्रलोभन में न आयें। इस प्रकार के फोन कॉल्स आने पर उसकी सूचना तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को दें।

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button