गणेश पूजन के साथ बाजार रामलीला व बजरंग रामलीला में कार्यक्रम शुरुआत
कस्बे के बाजार रामलीला व बजरंग रामलीला सुखाई तालाब में गणेश पूजन के साथ 15 दिवसीय रामलीला की शुरुआत हो गई lबाजार रामलीला में कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास गोयल व संतोष गोयल ने गणेश पूजन कर रामलीला का उद्घाटन किया.
पुखरायां, अमन यात्रा : कस्बे के बाजार रामलीला व बजरंग रामलीला सुखाई तालाब में गणेश पूजन के साथ 15 दिवसीय रामलीला की शुरुआत हो गई lबाजार रामलीला में कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास गोयल व संतोष गोयल ने गणेश पूजन कर रामलीला का उद्घाटन किया वही बजरंग रामलीला सुखाई तालाब में कमेटी के अध्यक्ष विमल सचान लालू ने गणेश पूजन के साथ रामलीला की शुरुआत की ज्ञात हो कि बाजार रामलीला गत लगभग 100 वर्षों से बराबर रामलीला होती चली आ रही है.
ये भी पढ़े- चयन व प्रोन्नत वेतनमान की स्वीकृति के पश्चात होगा वेतन निर्धारण
गत 2 वर्ष कोरोनावायरस के कारण रामलीला नहीं हो पाई थी इस कारण बाजार रामलीला अपने 100. वे वर्ष में प्रवेश कर गई है रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास गोयल संतोष गोयल अवध किशोर गोयल राजेंद्र अग्रवाल अनिल बंसल अन्नू दिनेश अग्रवाल दिननी आदि गणेश पूजन में उपस्थित थे वही सुखाई तालाब में कमेटी के अध्यक्ष विमल सच्चा लालू व विकास सचान वह कमेटी के सभी सदस्यों ने फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन किया। रामलीला में 25 सितंबर को विशाल धनुष यज्ञ का भी आयोजन किया गया है।