G-4NBN9P2G16
रनियां। औद्योगिक क्षेत्र रनिया के खानपुर खरंजा रोड स्थित आरपी पाली प्लास्ट फैक्ट्री में शनिवार को आग लगने से अकबरपुर रनिया विधानसभा के गजनेर के जारिहा गांव के रहने वाले अजीत (15 वर्ष) पुत्र राम शंकर तथा इसी गांव के रहने वाले विशाल पुत्र मथुरा गंभीर रूप से झुलस गए थे। जिनकी उपचार के दौरान लखनऊ के केजीएमसी अस्पताल में मौत हो गई थी। रविवार को फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से मृतकों के परिजनों को सहायता राशि की चेक सदर विधायक/ राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के हाथों से सौंपी गई, साथ में पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी भी मौजूद रहे।
राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान सदर एसडीम अवनीश कुमार सिंह, सीओ सदर तनु उपाध्याय, तहसीलदार पवन कुमार, नायब तहसीलदार प्रियांक सिंह, इंस्पेक्टर गजनेर प्रवीण कुमार यादव, चौकी प्रभारी पामां भागमल, चेयरमैन प्रतिनिधि रनियां रामकिशोर दिवाकर, समाजसेवी विष्णु कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने डीएम कानपुर देहात को एक पत्र लिखकर आग से हताहत हुए लोगों की क्षतिपूर्ति के भुगतान की बात कही है। उन्होंने पत्र में लिखा कि फैक्ट्री मालिक अजय अग्रवाल की कर्मचारियों के प्रति असंवेदनशीलता साफ नजर आई, जब मजदूर इस आपदा की घड़ी में थे। वह उनके बीच नहीं पहुंचे और न ही कोई दवा व इलाज में मदद की। उन्होंने पत्र में लिखा कि यह उनकी विधानसभा में रनिया व जैनपुर में दो बड़े औद्योगिक क्षेत्र हैं, जहां सैकड़ों की तादाद में छोटे व बड़े उद्योग संचालित हैं, लेकिन कई उद्योग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसमें आरपी पॉली प्लास्ट फैक्ट्री भी शामिल है। इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, साथ ही प्रत्येक घायल को कर्मचारी मुआवजा अधिनियम के अंतर्गत मुआवजा दिलाया जाए।
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
This website uses cookies.