गम्भीर बीमारी से शिक्षामित्र का हुआ निधन
मलासा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बेड़ामऊ खास में कार्यरत शिक्षामित्र देवेन्द्र यादव ऊर्फ साजन यादव का सोमवार को कानपुर केएक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया निधन की खबर सुनकर उनके परिवार और शिक्षा जगत से जुड़े लोगों में शोक की लहर छा गईं।

मलासा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बेड़ामऊ खास में कार्यरत शिक्षामित्र देवेन्द्र यादव ऊर्फ साजन यादव का सोमवार को कानपुर केएक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया निधन की खबर सुनकर उनके परिवार और शिक्षा जगत से जुड़े लोगों में शोक की लहर छा गईं।
जैसे ही शिक्षामित्र देवेन्द्र यादव का पार्थिव शरीर उनके घर दुलीचंद्रपुर लाया गया तो उनकी पत्नी बच्चों तथा और परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल था मृतक देवेन्द्र यादव अपने पीछे पत्नी तथा 2 बेटे और एक बेटी को जो अभी सब बच्चे 5 बर्ष से भी कम आयु के है उनका लालन पालन कौन करेगा यह सोचकर सभी के आखों में आंसू थे।
खबर पाकर आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एशोसियेसन के जिला अध्यक्ष महेंद्र पाल, जगदीश पटेल, हरमोहन यादव तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र सचान, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष सर्वेश कटियार दिलीप कुमार , पवन यादव ,जितेन्द्र सचान, भूप सिंह , भैया जी, प्यारेलाल, अजय कुमार विवेक सचान . आदि शिक्षक , शिक्षामित्रों ने उनके घर पहुंचकर पार्थिक शरीर को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर परिवार जनों को ढाढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.