G-4NBN9P2G16
पुखरायां।गया से पिंडदान कर घर वापस लौट रहे कानपुर देहात के चार लोगों की रविवार सोमवार की सुबह रास्ते में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत सदस्य सीमा सँखवार ने मंगलवार को मृतकों के परिजनों से मिल शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें ढांढस बंधाया एवं परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।बताते चलें कि कानपुर देहात के थाना मूसानगर क्षेत्र के गुलौली गांव निवासी सुरेश बाजपेई व उनकी पत्नी तारा देवी,सुरेश सैनी,रामसागर अवस्थी व गांव के ही रामू शर्मा,प्रेमनारायण,कोमल अवस्थी,प्रेमा देवी,दीना आदि लोग बोलेरो गाड़ी से गया पिंडदान करने के वास्ते गए थे।
रविवार सोमवार की सुबह वापस लौटते समय प्रयागराज जनपद के सोरांव थाना क्षेत्र के बिगाहियाँ पुल के पास उनकी गाड़ी खराब हो जाने के चलते सभी लोग गाड़ी से उतरकर हाइवे पर बैठ गए।तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया।हादसे में गुलौली गांव के सुरेश बाजपेई 50 वर्ष उनकी पत्नी तारा देवी 45 वर्ष,सुरेश सैनी 65 वर्ष व रामसागर अवस्थी 55 वर्ष की मौत हो गई जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं गांव में शोक छा गया।वहीं हादसे की सूचना मिलने पर मंगलवार को विकासखंड मलासा के कुढ़वा क्षेत्र से चुनीं गईं जिला पंचायत सदस्य सीमा सँखवार ने गुलौली गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिल शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें ढांढस बंधाया तथा परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।वहीं मूसानगर के सराय गांव में एक किशोरी की बीमारी के चलते मृत्यु हो जाने की खबर सुनकर मृत किशोरी के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।इस मौके पर वेद नारायण अवस्थी,ओम,शिव सागर,अनिल अवस्थी,आशीष,छोटे सँखवार,लिंकन सँखवार,गोबिंद सैनी,कमलाकांत,कल्लू सैनी,आरती सैनी,सोनम सैनी, ब्रम्ह नारायण बाजपेई,लता बाजपेई,प्रेम नारायण पांडेय,कल्लू त्रिवेदी,अजय द्विवेदी,रजनीश बाजपेई,दरोगा अवस्थी,सत्यम सिंह,कमलेश चौहान आदि मौजूद रहे।
कानपुर देहात पुलिस ने 'मिशन शक्ति 5.0' अभियान के जरिए महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा… Read More
कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने आज थाना मंगलपुर, चौकी झींझक… Read More
News 1 मिशन शक्ति 5.0 अभियान: कानपुर देहात में पुलिस ने दो अपहृत महिलाओं को… Read More
कानपुर: सीढ़ी चौकी के इंचार्ज शेर सिंह ने एक बार फिर अपनी ईमानदारी और नेकदिली… Read More
कानपुर देहात, रनिया: रनिया थाना क्षेत्र के चिराना गांव में बुधवार को एक युवक ने… Read More
भोगनीपुर, कानपुर देहात: भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी और पूर्व मंत्री प्रतिनिधि सुमित सचान… Read More
This website uses cookies.