हमीरपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
व्यापारी की मौत से कस्बे में शोक की लहर
कस्बे के कजियाना मोहल्ला निवासी अजय गुप्ता पुत्र देवी प्रसाद गुप्ता की दुकान नेशनल चौराहे में विद्यार्थी पुस्तक भंडार के नाम से है। दुकानदार अजय गुप्ता ने रात्रि लगभग 10:00 बजे के समय थाने चौराहा से घर की और जा रहा था। तभी धर्मशाला के निकट पुराना कुंवा है, जिस में पानी भी नहीं था अचानक उसने कूदकर आत्महत्या कर ली

मौदहा हमीरपुर,अमन यात्रा : कस्बे के कजियाना मोहल्ला निवासी अजय गुप्ता पुत्र देवी प्रसाद गुप्ता की दुकान नेशनल चौराहे में विद्यार्थी पुस्तक भंडार के नाम से है। दुकानदार अजय गुप्ता ने रात्रि लगभग 10:00 बजे के समय थाने चौराहा से घर की और जा रहा था। तभी धर्मशाला के निकट पुराना कुंवा है, जिस में पानी भी नहीं था अचानक उसने कूदकर आत्महत्या कर ली. जिसकी जानकारी होते ही पूरे कस्बे में व बाजार में शोक की लहर दौड़ गयी है।
ये भी पढ़े- नगर पालिका के एम.आर.एफ कूड़ेदान में लगी आग
मृतक को पुलिस व फायर ब्रिगेड की मदद से कुँवा में रस्सी डालकर शव को बाहर निकाला और पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेज दिया गया है इनके पिता देवी प्रसाद गुप्ता हरदौल वाणी अखबार के सम्पादक है बताया जाता है कि मृतक अपने पीछे पत्नी व बच्चो को रोता बिलखता छोड़ गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.