गरीब बच्चों के संग रॉबिन हुड आर्मी ने मनाई होली
होली के त्योहार को लेकर हर साल की तरह इस बार भी रॉबिन हुड आर्मी पुखरायाँ की टीम ने भट्ठों पर कार्य कर रहे मजदूरों के बच्चों के साथ होली मनायी।

अमन यात्रा, पुखरायां : होली के त्योहार को लेकर हर साल की तरह इस बार भी रॉबिन हुड आर्मी पुखरायाँ की टीम ने भट्ठों पर कार्य कर रहे मजदूरों के बच्चों के साथ होली मनायी। इस दौरान टीम ने मौजूद दर्जनों गरीब बच्चों के साथ जमकर होली खेली और मासूमों के गालों पर खुशी का गुलाल लगाया साथ ही पिचकारी, हर्बल रंग, हर्बल गुलाल , फ़्रूटी, समोसा, स्नैक्स, गुझिया और केक आदि बाँटकर बच्चों का होली का त्यौहार रंगीन बनाया।
टीम लगातार पुखरायाँ क्षेत्र में समाज के हित में कार्य कर रही है और आने वाले नये सत्र में कुछ बच्चों की निःशुल्क शिक्षा को लेके स्कूलो से बात की जा रही है। अगर आपका या आपके परिचित का कोई विद्यालय हो जहां इन भट्ठों पर रह रहे बच्चों को निःशुल्क देने को तैयार हो तो आप टीम से 8896045422 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
आज होली सेलिब्रेशन के दौरान टीम के सदस्य अंकित सिंह, परिवेश सचान, अनामिका सिंह, भूमि सिंह, माला श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, देविका गुप्ता, दानिश सिद्दीक़ी, अन्वेशा सिंह, सुखराम यादव, संदीप यादव, अभिषेक यादव आदि मौज़ूद रहे और कुशल बंसल द्वारा गुलाल व् स्नैक्स का प्रयोजन किया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.