गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना पुनः चालू, करें आवेदन
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामान्य वर्ग एवं अनुसूचित जाति के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना पुनः चालू कर दी गई है।
कानपुर देहात, 04 फरवरी 2025: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामान्य वर्ग एवं अनुसूचित जाति के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना पुनः चालू कर दी गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना को जनवरी 2025 से दोबारा शुरू किया गया है। योजना का संचालन पूर्व की भाँति ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा, जिसके लिए शासन द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।