राजेश कटियार, लखनऊ/कानपुर देहात। योगी सरकार राज्य में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सक्रिय रूप से विभिन्न कार्यक्रम चला रही है। इन पहलों के तहत शिव नादर फाउंडेशन ने ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्याज्ञान आवासीय विद्यालयों की शुरुआत की है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए इन सरकारी समर्थित स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्राथमिक लिखित प्रवेश परीक्षा 3 दिसंबर 2023 को निर्धारित है। योग्य छात्र 30 अक्टूबर 2023 तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) गणेश कुमार ने इस संबंध में सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर अधिक से अधिक छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। पत्र में शिक्षा अधिकारियों से आग्रह किया जाता है कि वे ग्रामीण स्कूलों के पात्र छात्रों को भाग लेने के लिए प्रेरित करें और सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक छात्र इस पहल से लाभान्वित हो सकें।
पात्रता की शर्तें-
सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जो पात्रता निर्धारित है उसके अनुसार छात्र को यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित परिषदीय या राजकीय सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त निजी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में अध्ययनरत होना चाहिए और उसे उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों का स्थाई निवासी होना चाहिए। साथ ही परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपए से कम होनी चाहिए। इसके साथ ही 31 मार्च 2024 को आवेदक छात्र की आयु न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 11 वर्ष होनी चाहिए, जबकि छात्रा बालिकाओं की न्यूनतम आयु 10 वर्ष एवं अधिकतम 12 वर्ष तक हो सकती है। पात्र छात्र आवेदन पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित परिषदीय, सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त निजी प्राथमिक विद्यालय के साथ-साथ विद्याज्ञान की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारियों को विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा के पात्रों के अधिकाधिक ऑनलाइन आवेदन करवाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे छात्र-छात्राओं को कक्षा छह से 12 तक नि:शुल्क आवासीय शिक्षा व्यवस्था का लाभ मिल सकेगा। इसमें आवेदन कर अभिभावक अपने बच्चों को नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाकर उनका भविष्य संवार सकते हैं।
कानपुर देहात: अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, आलोक सिंह और पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर रेंज, जोगेन्द्र…
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश ब्रह्म समाज सेवा संस्था एक अभूतपूर्व आयोजन के साथ भगवान परशुराम…
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश…
कानपुर देहात। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज के सोनबरसा स्थित विद्यालय में सहायक अध्यापिका की 180…
कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए छुट्टियों में समर कैंप का आयोजन किया…
कानपुर देहात। समग्र शिक्षा के तहत परिषदीय विद्यालयों में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।…
This website uses cookies.