कानपुर देहात। इस बार आपके खुशी के पलों में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होने वाली है क्योंकि 2024 में समर वैकेशन थोड़ी और लंबी होने वाली है। हाँ, आपने बिल्कुल सही सुना, 2024 में परिषदीय स्कूलों की गर्मी की छुट्टियाँ पहले से कुछ ज्यादा दिनों के लिए होंगी वैसे तो ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से 15 जून तक है लेकिन अबकी बार 19 मई से ही विद्यालय बंद हो जाएंगे और 18 जून को ही खुलेंगे ऐसा इसलिए है क्योंकि 19 मई को रविवार है और 16 जून को रविवार और 17 जून को ईद उल जुहा का अवकाश है इस कारण विद्यालय सीधे 18 जून 2024 को खुलेंगे। इस प्रकार कुल 30 दिन विद्यालय बंद रहेंगे।
बच्चों को देना होगा ऑनलाइन गृह कार्य-
परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियों में पढ़ाई की निरंतरता न टूटे इसके लिए बच्चों को ऑनलाइन गृह कार्य दिया जाएगा। 19 मई से 17 जून तक कुल 30 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान अभिभावकों के बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर बच्चों को विभिन्न विषयों का होमवर्क दिया जाएगा।परिषदीय विद्यालयों में चल रहे बदलाव के तहत अब बेसिक शिक्षा विभाग की तैयारी है कि गर्मी या सर्दी की छुट्टियों में लर्निंग एट होम को बढ़ावा दिए जाने से बच्चे घर पर कुछ न कुछ पढ़ाई करते रहें। इसके लिए छुट्टियों में भी बच्चों को गृह कार्य एवं प्रोजेक्ट दिए जाएंगे जिससे उनका तारतम्य बना रहे।
आमतौर पर यह देखने में आया है कि बच्चे जब छुट्टी के बाद स्कूल आते हैं तो पढ़ाई की उनकी तारतम्यता बनाने में समय लगता है। यही वजह है कि विभाग ने निर्णय लिया है कि गर्मी एवं जाड़े की छुट्टियों में ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा दिया जाए। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने निर्देश में कहा है कि इसके लिए अभिभावकों से संपर्क स्थापित करते हुए प्रेरित किया जाए कि ऑनलाइन शैक्षिक कंटेंट का प्रयोग करते हुए दीक्षा ऐप पर उपलब्ध डिजिटल शैक्षणिक कंटेंट पढ़ाई के लिए उपलब्ध है। इसके प्रयोग से छुट्टियों में आसानी से पठन-पाठन किया जा सकेगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय का कहना है कि विभाग ने गर्मी एवं सर्दी की छुट्टियों में घर में ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। इसके प्रयोग से छुट्टियों में आसानी से पठन-पाठन किया जा सकेगा।
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में…
कानपुर देहात: जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में…
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
This website uses cookies.