गर्मी में आग से बचाव: कानपुर देहात प्रशासन ने जारी किए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशानुसार, कानपुर देहात प्रशासन ने गर्मी के मौसम में आग की घटनाओं को रोकने के लिए नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशानुसार, कानपुर देहात प्रशासन ने गर्मी के मौसम में आग की घटनाओं को रोकने के लिए नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य ने बताया कि गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे जान-माल का भारी नुकसान होता है। इन घटनाओं को रोकने के लिए नागरिकों को जागरूक करना आवश्यक है।
क्या करें:
घरों में पुरानी वायरिंग को बदल दें।
एसी को लगातार न चलाएं, बीच-बीच में बंद करें।
छोटी चिंगारी को भी अनदेखा न करें।
खाना बनाते समय पानी से भरी बाल्टी पास रखें।
खाना बनाने के बाद चूल्हे और रेगुलेटर को अच्छी तरह बंद करें।
मोमबत्ती और अंगीठी का इस्तेमाल सुरक्षित स्थान पर करें।
माचिस, लाइटर और ज्वलनशील पदार्थ बच्चों से दूर रखें।
खेतों से फसल काटकर सुरक्षित स्थान पर रखें।
अग्निशमन विभाग का नंबर पास रखें और जरूरत पड़ने पर कॉल करें।
पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांधें।
क्या न करें:
घरों में तारों से निकलने वाली चिंगारी को अनदेखा न करें।
बिस्तर पर धूम्रपान न करें।
खड़ी फसल के किनारे खाना न बनाएं।
चूल्हे की चिंगारी और गरम राख कूड़े के ढेर पर न फेंके।
सूखी फसल खड़ी होने तक खेतों के आसपास खरपतवार न जलाएं।
रसोईघर में अनावश्यक ज्वलनशील पदार्थ न रखें।
खेतों में जलती हुई बीड़ी, सिगरेट आदि न फेंके।
प्रशासन ने नागरिकों से इन दिशा-निर्देशों का पालन करने और आग से बचाव के लिए सतर्क रहने की अपील की है।