गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन
मलासा विकासखंड के केशी तथा बरौर गांव में शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन कर जनता की समस्याएं सुनीं गईं तथा उनका मौके पर निस्तारण किया गया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के केशी तथा बरौर गांव में शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन कर जनता की समस्याएं सुनीं गईं तथा उनका मौके पर निस्तारण किया गया।

बताते चलें कि सूबे के योगी सरकार के निर्देश पर प्रत्येक शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में ही निस्तारित करने के उद्देश्य से प्रत्येक विकासखंड के दो गांवों में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें विकासखंड सहित जिले के अधिकारी,कर्मचारी कार्यक्रम में पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनते हैं तथा उनका मौके पर निस्तारण किया जाता है।इसी क्रम में शुक्रवार को मलासा विकासखंड के केशी गांव में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने आवास,शौचालय,मनरेगा, वृद्धा एवम विधवा पेंशन इत्यादि संबंधी अपनी अपनी समस्याएं रखीं।
पंचायत सचिव सोनू पटेल ने समस्याओं को सुनकर मौके पर निस्तारण किया।वहीं विकासखंड के ग्राम पंचायत बरौर में भी ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।यहां पर पंचायत सचिव दीपक यादव ने जनसमस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण किया।इस दौरान ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
वहीं जनचौपाल में आयुष्मान कार्ड,किसान सम्मान निधि,हर घर नल,हर घर जल तथा सुशासन जैसे महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।पंचायत सचिव सोनू पटेल ने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड के गांवों में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।ग्रामीण कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं।इस मौके पर ग्राम प्रधान महमूद,पंचायत सहायक ज्ञानप्रकाश,पंचायत सचिव दीपक यादव,ग्राम प्रधान कोमल कश्यप,पंचायत सहायिका प्रख्या तिवारी,प्रधान पति सुरजीत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.