गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत ग्राम चौपाल कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मलासा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अरहरियामऊ तथा बीबापुर में शुक्रवार को शासन की मंशा के अनुरूप गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अरहरियामऊ तथा बीबापुर में शुक्रवार को शासन की मंशा के अनुरूप गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर खंड विकास अधिकारी ने जनसमस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण किया।इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण भी किया तथा तारनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा। शुक्रवार को विकासखंड की ग्राम पंचायत अरहरियामऊ में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।इस दौरान आवास,मनरेगा,गोल्डन कार्ड,विधवा तथा वृद्धा पेंशन,किसान सम्मान निधि इत्यादि से संबंधित ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं गईं तथा उनका मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम चौपाल लगाने का उद्देश्य गांव के लोगों की समस्याओं का निस्तारण व सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी देना है चौपाल के माध्यम से लोग अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं। इसलिए लोगों को बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए।गांव के विकास को गति देने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को दो गांवों में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण कर लोगों को पेड़ पौधों के महत्त्व के विषय में बताया।वहीं विकासखंड के बीबापुर में भी ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।जहां पर एडीओ पंचायत अखिलेश कुशवाहा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मौके पर निस्तारण किया।इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने तारनपुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर उन्होंने वहां की शिक्षा व्यवस्था तथा साफ सफाई को परखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस मौके पर ए डी ओ आईएसबी अमित पांडेय,पंचायत सचिव कृष्ण मोहन,धीरू यादव,सोनू पटेल,ग्राम प्रधान रामेंद्र सिंह,राजेंद्र सचान, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।