गांव से बाहर मिला लापता मासूम का शव, ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई आशंका
घर के बाहर खेलते समय लापता हुई सात साल की मासूम का शव बुधवार की सुबह मिलने से सनसनी फैल गई। गांव वालों का कहना है कि बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है, वहीं पुलिस दुष्कर्म की बात से इन्कार कर रही है।

इटावा,अमन यात्रा। घर के बाहर खेलते समय लापता हुई सात साल की मासूम का शव बुधवार की सुबह मिलने से सनसनी फैल गई। गांव वालों का कहना है कि बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है, वहीं पुलिस दुष्कर्म की बात से इन्कार कर रही है। एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर पड़ताल की और पुलिस टीम को पर्दाफाश करने का निर्देश दिया है।
चौबिया थाना क्षेत्र के एक गांव में घटना के बाद से आक्रोश का माहौल है। बताया गया है कि गांव में रहने वाले किसान की दो बेटियों में सात वर्षीय छोटी बेटी घर के बाहर खेल रही थी और रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। रात में खाने के लिए मां ने बेटी की तलाश की तो वह नहीं मिली। इसके बाद स्वजन सहित ग्रामीणों ने मासूम को ढूंढ़ना शुरू कर दिया। रात भर न मिलने के बाद सुबह स्वजन थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस बीच ग्रामीणों ने इटावा-फर्रुखाबाद मार्ग पर बंद धान मिल के पीछे खेत में बालिका का शव पड़ा होने की जानकारी दी।
शरीर के कपड़े अस्त व्यस्त और खून बहने को लेकर ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस फोर्स लेकर अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर पड़ताल के बाद पुलिस को घटना का शीघ्र पर्दाफाश करने का निर्देश दिया है। स्वजन ने किसी से रंजिश की बात नहीं कही है, मामले की जांच की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.