उत्तरप्रदेश
गाजियाबाद: गला रेतकर की गई महिला की हत्या
गाजियाबाद में अपराध पर लगाम नहीं लग पा रही है. हत्या की वारदातों से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. मधुबन बापूधाम थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक महिला का शव कमरे में पाया गया.

गला रेतकर की गई हत्या
बताया जा रहा है कि मधुबन बापूधाम थाने से चंद कदमों की दूरी पर ई-ब्लॉक में सेकंड फ्लोर पर रहने वाली प्रीति उर्फ सोनिया बुटीक का काम करती थी. सुबह उसका शव उसके कमरे में पाया गया. प्रीति उर्फ सोनिया की गला रेतकर हत्या की गई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या के मामले को आपसी रंजिश और प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि मधुबन बापूधाम थाने से चंद कदमों की दूरी पर ई-ब्लॉक में सेकंड फ्लोर पर रहने वाली प्रीति उर्फ सोनिया बुटीक का काम करती थी. सुबह उसका शव उसके कमरे में पाया गया. प्रीति उर्फ सोनिया की गला रेतकर हत्या की गई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या के मामले को आपसी रंजिश और प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
लगातार हो रही हैं वारदातें
गाजियाबाद में अपराध पर लगाम नहीं लग पा रही है. हत्या की वारदातों से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. शनिवार को भी मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में ही परचून व्यापारी का गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. व्यापारी का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था. इसके अलावा मसूरी थानाक्षेत्र के डासना में एक कार में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. अब मधुबन बापूधाम थाने से चंद कदमों की दूरी पर महिला का गला रेता हुआ शव बरामद होने से पुलिस भी सकते में है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.